राटन पंचायत का अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने किया औचक निरीक्षण
राटन पंचायत का अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने किया औचक निरीक्षण
जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट
अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार के द्वारा कृषि आधारित संयंत्रों तथा वर्षा मापी यंत्र, स्टेट ट्यूबवेल नलकूप का किया गया निरीक्षण
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त,2022)। बखरी प्रखंड के राटन पंचायत में अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार के द्वारा कृषि आधारित संयंत्रों तथा वर्षा मापी यंत्र, स्टेट ट्यूबवेल नलकूप का निरीक्षण किया गया और धान, मक्का, आदि खरीफ फसलों के आच्छादन का भी निरीक्षण किया गया ।
इसके साथ ही खाद बीज दुकानदार भूषण महतो, बगरस चौक पर संजय महतो, भोला महतो के खाद बीज दुकान का भी औचक निरीक्षण किया गया ।
इसके अलावे पंचायत में विधूत फीडर आधारित सिंचाई व्यवस्था बिजली कनेक्शन की जाँच की गई ।
वहीं आकस्मिक फसलों की आवश्यकता की चाँच पड़ताल की गई ।
मौके पर राटन पंचायत के पूर्व पंसस सह लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान ने किसानों के समस्या को प्रमुखता से जानकारी देते हुए बखरी प्रखंड क्षेत्र को सुखार घोषित करने की मांग किया ।
निरीक्षण के दरम्यान अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने कहा कि किसानों को डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाय ।
वहीं किसानों ने कहा कि ऊंट के मुंह में जीड़ा का फोरन वाली बात हो गई हैं।
मौके पर किसान पूर्व वार्ड सदस्य रंजीत महतो, रीतिनंदन यादव, मो० मंजूर आलम अमरनाथ साहु, बाल्मीकि कुमार, भूपेंद्र महतो, संजय शर्मा, लोजपा पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार कुशवाहा, कारीलाल पासवान, कृष्ण देव महतो इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।
वहीं पंचायतों के कार्यों का निरीक्षण के समय बखरी अंचलाधिकारी शिवेंद्र कुमार के साथ कृषि समन्वयक राज कृपाल भारती, कृषि समन्वयक विनायक कुमार इत्यादि मौजूद थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments