जिला राजस्व समन्वय समिति सहित नीलाम पत्र वाद एवं आंतरिक संसाधन से संबधित मामलों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक

 जिला राजस्व समन्वय समिति सहित नीलाम पत्र वाद एवं आंतरिक संसाधन से संबधित मामलों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


जमाबंदी से संबंधित मामलों, अभियान बसेरा, ऑपरेशन दखल-दिहानी एवं लोक-भूमि अतिक्रमण मामले में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की तथा सभी अंचलाधिकारियों को इन बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने का दिया गया निर्देश : जिलाधिकारी

बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 अगस्त, 2022 ) । जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बेगूसराय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया जाता है कि जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आज कारगिल विजय सभा भवन में आज जिला राजस्व समन्वय समिति, नीलाम पत्र वाद एवं आंतरिक संसाधन से संबधित मामलों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।


इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि उप समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, प्रभारी पदाधिकारी नीलाम शाखा, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी सहित सभी अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।


बैठक के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम राजस्व संबंधी विभिन्न मामलों यथा दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन, भू-लगान वसूली, आरटीपीएस से प्राप्त आवेदनों की स्थिति, वासगीत पर्चा वितरण से संबंधित मामलों, जमाबंदी, अभियान बसेरा, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, भू-मापी की स्थिति, लोक भूमि अतिक्रमण, माननीय न्यायालय में लंबित वादों आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा की तथा सभी अंचलाधिकारियों को इन सभी मामलों के संबंधित लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को भविष्य में आयोजित होने वाली राजस्व संबंधी सभी बैठकों में पूरी तैयारी एवं इन सभी बिंदुओं पर अद्यतन प्रतिवेदन के साथ भाग लेने का भी निर्देश दिया।

दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों की अंचलवार समीक्षा के क्रम में उन्होंने मटिहानी, शाम्हो, नावकोठी, चेरिया बरियारपुर एवं गढ़पुरा में विगत माह की अपेक्षा लंबित मामलों में वृद्धि होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा निदेशित करते हुए कहा है कि सभी अंचलाधिकारी नियमित रूप से प्राप्त आवेदनों एवं लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

हालांकि, इस दौरान मंसूरचक, भगवानपुर छौड़ाही एवं खोदावंदपुर अंचलों में लंबित मामलों में कमी आने पर संबंधित अंचलाधिकारियों की सराहना भी की गई।

इसी प्रकार परिमार्जन पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के संबंध में खराब प्रदर्शन पर अंचलाधिकारी मंसूरचक एवं खोदावंदपुर के प्रति खेद प्रकट किया तथा सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि आवेदन के अस्वीकृत किए जाने से पूर्व दस्तावेजों आदि के संबंध में पूरी तरह सुनिश्चित हो लें तभी आवेदन अस्वीकृत करें।

भी लगान से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में विभिन्न अंचलों यथा बछवाडा, साहेबपुरकमाल, छौड़ाही एवं खोदावंदपुर द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम उपलब्धि होने पर संबंधित अंचलाधिकारियों से इसके कारणों के संबंध में पृच्छा की तथा निर्देशित करते हुए कहा कि अविलंब बड़े बकायेदारों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को माह अगस्त के अंत तक निश्चित रूप से अपने-अपने अंचल के लिए भू-लगान हेतु निर्धारित लक्ष्य का कम-से-कम पांच प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का भी निर्देश दिया। भू-मापी से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी अंचाधिकारियों को भू-मापी से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर ससमय आवश्यक कार्रवाई करने तथा भू-मापी का वीडियोग्राफी करवाने का भी निर्देश दिया ताकि आवश्यकतानुसार, भविष्य में इसका साक्ष्य के तौर पर उपयोग हो सके।


जिला पदाधिकारी ने जमाबंदी से संबंधित मामलों, अभियान बसेरा, ऑपरेशन दखल-दिहानी एवं लोक-भूमि अतिक्रमण मामले में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर भी नाराजगी जाहिर की तथा सभी अंचलाधिकारियों को इन बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया। माननीय न्यायालय से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सीडब्ल्यू जेसी, एमजेसी एवं एलपीए से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेने तथा ससमय प्रतिशपथ दायर करने संबंधी निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने 30 जून, 2022 से पूर्व के सभी वादों का 31 अगस्त, 2022 तक निश्चित तौर पर प्रतिशपथ दायर करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में अंचलस्तर पर आधुनिक अभिलेखागार के संचालन स्थिति की भी समीक्षा की गई । उपरोक्त जानकारी हमारे बेगूसराय ब्यूरो द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित