जिला कृषि टास्क फोर्स की कारगिल विजय सभा भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक आहूत

 जिला कृषि टास्क फोर्स की कारगिल विजय सभा भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक आहूत


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


डीजल अनुदान की राशि हेतु प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांचकर किसानों को विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप डीजल अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया : जिलाधिकारी

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अगस्त, 2022)। बेगूसराय जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आज कारगिल विजय सभा भवन में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका ) सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक रसायन, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। बताते चलें कि जिला पदाधिकारी ने बैठक के दौरान अल्प वर्षापात से उत्पन्न परिस्थितियों में राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के मद्देनजर मुख्य सचिव, बिहार से प्राप्त निर्देशों के संबंध में सभी पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए जिले के किसानों को हरसंभव राहत पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


इस क्रम में खरीफ, 2022 में अल्पवृष्टि के कारण सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए खरीफ फसलों को डीजल चालित पंपसेट से पटवन करने के लिए सरकार द्वारा किसानों दी जाने वाली डीजल अनुदान की व्यवस्था के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए डीजल अनुदान की राशि हेतु प्राप्त आवेदनों की शीघ्र जांचकर किसानों को विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप डीजल अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त किसानों को निरंतर विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य से कृषि फीडर के लिए 16 घंटे की विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को भी सुनिश्चित करने हेतु विद्युत विभाग एवं कृषि विभाग को सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

इसी क्रम में उन्होंने जिला अंतर्गत विद्युत तथा यांत्रिक दोष के कारण बंद राजकीय नलकूपों की भी मरम्मति कराकर चालू करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ नलकूपों के रख-रखाव हेतु पूर्व में दिए गए राशि के विरुद्ध उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया गया ताकि नलकूपों के रख-रखाव हेतु भविष्य में आवश्यक राशि की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। जिला पदाधिकारी ने अल्पवृष्टि एवं बाढ़ से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों के मद्देनजर आकस्मिक फसल योजना से संबंधित कार्ययोजना तैयार करने का भी निर्देश दिया ताकि प्रभावित किसानों को ससमय इस योजना का लाभ प्रदान किया जा सके।

जल-जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित होने वाले "जल-जीवन हरियाली दिवस" कार्यक्रम का आयोजन आज कारगिल विजय सभा भवन में किया गया। "सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन एवं उर्जा की बचत " विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता, विदयुत आपूर्ति प्रमंडल, बेगूसराय द्वारा घरेलु परिसरों में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन हेतु सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस क्रम में बताया गया कि बिजली उपभोक्ता अपने निजी परिसर में रूफटॉप सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन हेतु sbpdcl.co.in/nbpdel.co.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस क्रम में उन्होंने घरों की छतों पर सोलर पावर प्लांट की अधिष्ठापन हेतु सौलर बिजली प्लांट की क्षमता (किलोवाट में) के विरुद्ध नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लागत (घरेलू परिसर) के आलोक में सरकार द्वारा देय अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई। ध्यातव्य हो कि अक्षय उर्जा के उपयोग से पर्यावरण का संरक्षण के साथ-साथ छत पर सोलर प्लांट लगाने से घर के तापमान में कमी तथा सोलर प्लांट लगाने से बिजली बिल में कमी आएगी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित