अपनी पुत्री की अपहरणकर्ताओं से वापसी को लेकर दरदर भटकने को मजबूर हैं पीड़िता रिंकू देवी ने थकहार कर लगाई प्रेस से न्याय दिलाने की गुहार

 अपनी पुत्री की अपहरणकर्ताओं से वापसी को लेकर दरदर भटकने को मजबूर हैं पीड़िता रिंकू देवी ने थकहार कर लगाई प्रेस से न्याय दिलाने की गुहार


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


न्याय की आस लगाऐ अपनी पुत्री की वापसी को लेकर प्रेस के समुख सुनाई अपनी दुखभरी कहानी

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 अगस्त, 2022) । अपनी पुत्री की अपहरणकर्ताओं से वापसी की गुहार लगाते लगाते विगत दो महीने से थक चुकी पीड़िता रिंकू देवी ने आज जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय में आकर अपनी दुखदायी कहानी को बताते हुए न्याय दिलाने की बात कही है।

बताते हैं की समस्तीपुर जिलान्तर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के गुदारघाट वार्ड नं० : 18 के निवासी रिंकू देवी पति लालबहादुर साहनी ने रो रोकर बताई की मेरी बेटी अनुप्रिया कुमारी उम्र 16 वर्ष जो विगत 1 जून 22 की सुबह 7:00 बजे करीब चकवाखर नॉलेज एकेडमी में ट्यूशन पढ़ने हेतु घर से निकली थी।

लेकिन शाम तक मेरी बेटी घर वापस नहीं आई तो हम लोग अपने स्तर से खोज बीन करना शुरू किया ।  नॉलेज एकेडमी में आकर पता किया तो पता लगा कि मेरी बेटी ट्यूशन करने गई ही नही थी। फिर मैंने आसपास की जगह पर पता लगाया लेकिन कहीं पता नहीं लगा। 

https://youtu.be/KltQKp8LEUU

चौथे दिन बित जाने के बाद मुझे विकेश कुमार पंडित पिता का नाम नामालूम निवासी ग्राम परोड़ा थाना छौराही जिला बेगूसराय के  द्वारा मुझे एक ऑडियो दिया जिसका मोबाइल नं० 9065797941 है।


ऑडियो को सुनने के उपरांत  यह बात सामने आई की मेरी बेटी का अपहरण ट्यूशन जाने के क्रम में रास्ते से फुल हसन उम्र 45 वर्ष पिता छोटे मियां, रजनीश कुमार उम्र 22 वर्ष पिता भुनेश्वर साह, भुनेश्वर साह उम्र 45 वर्ष पिता झोपरी साह , राम दुलारी देवी उम्र 38 वर्ष पति भुनेश्वर साह, देवेंद्र चौधरी उम्र 38 वर्ष पिता महेश्वर चौधरी, मन्नू साह उम्र 23 वर्ष पिता श्याम सुंदर साह, राजा कुमार साह उम्र 23 वर्ष पिता श्यामसुंदर साह सभी निवासी  परोड़ा थाना छौराही जिला बेगूसराय के द्वारा कर ली गई है।

जिस गाड़ी से अपहरण किया उस गाड़ी का नंबर - BR 0786 उजाला रंग का बोलोरो बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी होते ही  कुछ लोगों के साथ मिलकर यह बात पूछने गए भी की हमारी बेटी को लौटा दीजिए तो फूल हसन/देवेंद्र चौधरी इत्यादि द्वारा पीड़िता रिंकू देवी को धमकी देते हुए कहा गया की तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी जहां जाना है तुम जा सकती हो हमारे मुंठ्ठी में यहां के थाना पुलिस से लेकर प्रशासन तक बंधे हुऐ है ।

जो करना है कर लो लड़की वापस नहीं किया जाएगा तो इस बात की जानकारी वहां के गणमान्यजन व्यक्तियों को दिया तो लोग भरोसा दिलाया कि सामाजिक स्तर पर मामला को निपटा लेंगे। लेकिन आज तक मेरी लड़की को नहीं वापस किया है । वहीं पीड़िता ने आगे बताई की इस संदर्भ में  11 जून 2022 को थानाध्यक्ष खानपुर से लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराया गया।

लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्तों से मिल कर उल्टा मुझे ही परेशान किया जाने लगा और उल्टी सीधी बाते बोलते हुऐ थाने से भगा दिया गया। और शिकायत दर्ज नहीं किया गया । तब जाकर ग्रामीणों के सहयोग से पुण: 19 जुन 2022 को दूसरा आवेदन दिया गया तो थानाध्यक्ष द्वारा कांड संख्या 150/2022 अंतर्गत धारा 363/366(9)/34 आईपीसी दिनांक 19 जुन 2022 के साथ ही पोक्सो एक्ट 8/12 दर्ज करते हुऐ कांड के अनुसंधान कर्ता रामनरेश शर्मा को बनाते हुए अपहरण कांड की जिम्मेवारी सौंप दिया गया।


पीड़िता रिंकू देवी ने प्रेस से न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए आगे कही है की इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक तक से गुहार लगाते लगाते थक गयी हूं लेकिन आज नामजद प्राथमिकी दर्ज किये हुए दो माह से उपर होने को आया है नाही हमारी पुत्री की किसी प्रकार की खोज खबर दी गई है और नाहीं नामजद आरोपियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किया गया है।

इधर सूत्र बताते हैं की आरोपी पैसे के बल पर पुलिस उपाधीक्षक को खरीद मुकदमा को खारिज करने की साजिश रचा जा रहा है । बहरहाल अपहरण कांड का मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित