बीएलओ के कार्यों का की गई समीक्षा, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
बीएलओ के कार्यों का की गई समीक्षा, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
जो बीएलओ कार्य में सुस्ती बरते हुए हैं वे सभी इस कार्य में तेजी लाएं, वहीं बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ की प्रशंसा : मथुरा बड़ाईक
गढपुरा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त,2022)। गढ़पुरा प्रखंड कार्यालय सभागार में मतदाता सूची में मतदाताओं के आधार जोड़ने एवं प्रमाणीकरण के कार्य की समीक्षा को लेकर मंगलवार को बीएलओ की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपस्थित जिला उप निर्वाचन अधिकारी मथुरा बड़ाईक ने कहा की जो बीएलओ कार्य में सुस्ती बरते हुए हैं वे सभी इस कार्य में तेजी लाएं, वहीं बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ की प्रशंसा की गई। वहीं बैठक में प्रत्येक बूथ की समीक्षा की गई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बीएलओ को कोई तकनीकी कठिनाई आती हो तो तुरंत निर्वाचन शाखा, बेगूसराय के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर तरुण भारती और राम सुंदर कुमार ने कहा कि निर्वाचक नामावली में सम्मलित मतदाताओं की प्रविष्टियों के प्रमाणीकरण व आगामी चुनाव को बेहतर तरीके से कराने के लिए वोटरों से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र कर उन्हें मातादाता सूची से जोड़ने के लिए एक अगस्त से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिस कार्य में प्रखंड क्षेत्र के 71 बीएलओ गरुड़ ऐप के माध्यम से काम कर रहे हैं।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments