उत्तरप्रदेश सचिवालय के समीक्षा अधिकारी नीरज खरे ने अपने जन्म दिवस पर लगाये विभिन्न प्रकार के पौधे

 उत्तरप्रदेश सचिवालय के समीक्षा अधिकारी नीरज खरे ने अपने जन्म दिवस पर लगाये विभिन्न प्रकार के पौधे


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र संदीप श्रीवास्तव की रिपोर्ट


प्रगति विचार धारा की पहल पर विलुप्त हो रहे पोधो को लगाया गया

लखनऊ,उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2022 )। विगत दिन प्रगति विचारधारा फाउंडेशन के द्रारा चलाई जा रही पहल "हर शुभ दिन एक पौधा लगाए" अभियान के तहत बादशाह पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जलदूत नन्द किशोर वर्मा , जय शंकर झा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नेहा खरे ने की। 
महानगर के खान मार्केट स्थित बादशाह पार्क में समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय नीरज खरे के जन्म दिन पर यह आयोजन किया गया ।

उन्होंने बडी सादगी के साथ इस जन्म दिन को पौधा रोपण करके मनाया । इस दौरान विभिन्न प्रकार के छायादार फलदार पौधे जैसे जामुन, आंवला, अमरूद, शीशम एवं केशिया गलुका कैथ, इमली , जामुन आदि के पौधे लगाए गए । पौधरोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधरोपण करते रहेंगे।


मौके पर नन्द किशोर वर्मा जलदूत सहित उपस्थित लोगो ने अपने-अपने नाम से पौधारोपण किया और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया। वहीं जलदूत ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है।  वही विशिष्ट अतिथि जय शंकर झा अनु० सचिव उत्तर प्रदेश ने कहा कि जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है।

पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए।
इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष नेहा नीरज खरे ने कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा अपने हरेक जन्मदिन पर लगाना चाहिए।

इससे हमें प्रकृति का आशीर्वाद मिलता है। और इन पौधों की देखरेख की जानी चाहिए। ताकि वह फलने फूलने के बाद वातावरण को शुद्ध कर सके।
इस अवसर पर नंदकिशोर वर्मा जलदूत, तपस्या उपाध्याय , रेखा झा, डिंपल सिंह, रस्तोगी, नीरज साहू, दिव्या शुक्ला,  प्रगति शुक्ला, नीरज खरे , आर्याश खरे आदि शामिल रहें।

वहीं उपस्थित लोगों ने नीरज खरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुऐ लम्बी उम्र की कामना की।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से संवाद सूत्र संदीप श्रीवास्तव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments