विभिन्न मांगों को लेकर उपभोक्ताओं ने तेघरा एस.डी.ओ कार्यालय के समक्ष भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के बैनर तले किया धरना प्रदर्शन

 विभिन्न मांगों को लेकर उपभोक्ताओं ने तेघरा एस.डी.ओ कार्यालय के समक्ष भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के बैनर तले किया धरना प्रदर्शन


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट



समस्या की समाधान की दिशा में अगर समय पर किसी प्रकार की कार्यवाई नही होती है तो मजबूरन उपभोक्ता सड़क पर आने को मजबूर हो जाएंगे : डॉ० भारती

तेघड़ा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अगस्त, 2022)। भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति,बेगूसराय के बैनर तले जिलाध्यक्ष सुधा भारती एंव डॉ संजीव भारती के नेतृत्व में तेघरा गोशाला से सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ताओं ने तेघरा एस.डी.ओ कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता रामपुकार चौरसिया जी ने किया।


प्रोटोकॉल के अनुसार एस.डी.ओ के आग्रह पर पांच सदस्यीय टीम वार्ता हेतु गयी,जिसमे बिंदुवार चर्चाएं हुई।अनुमंडलाधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में प्रमुख मुद्दा इस प्रकार है।
01.बिजली कम्पनी के बिनै सिस्टम व स्मार्ट मीटर से लूट को रोकने हेतु मीटर की जांच।


02.ई-रिक्शा चालकों से बरौनी लिंक रोड पर अवैध वसूली रोकने
03.निपानिया बांध पर बसे लोगों को अभिलम्ब पुनर्वास करने की।
इसके अलावा तेघरा सी०ओ० , तेघरा बी० डी०ओ०, तेघरा पी०ओ सहित क्षेत्र में माइक्रो फायनेंस कम्पनियों के कारण गाँव छोड़ रही महिलाओं को बचाने का मुद्दा उठाया गया।मांग पत्र में क्षेत्र की तीन दर्जन मुद्दा को सुलझाने की मांग की गई है।


अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मांग के आश्वासन के बाद डॉ० भारती ने अपने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि दिए गए मांग पत्र में सभी विभाग की समस्या के निवारण हेतू तेघड़ा एस० डी० ओ  सभी विभाग से एक सप्ताह के अंदर जबाब मांगकर संम्बन्धित कार्यवाई करेंगे। अगर  समस्या की समाधान की दिशा में अगर समय पर किसी प्रकार की कार्यवाई नही होती है तो मजबूरन उपभोक्ता सड़क पर आने को मजबूर हो जाएंगे ।

जिसकी समस्त  जिम्मेदारी जिला एंव अनुमंडल प्रशासन की होगी। उक्त धरना को उपेंद्र यादव , सुमन पोद्दार, रंजीत शर्मा, संजय सिंह इत्यादि ने भी संवोधित किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित