नाबार्ड एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे साठ दिवसीय निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

 नाबार्ड एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे साठ दिवसीय निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ संपन्न 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार कलाकृतियों का अवलोकन किया और औसेफा के प्रयास की सराहना करते हुए प्रशिक्षण को सफल करार दिया


मिथिला पेंटिंग जगत में समस्तीपुर का नाम नई बुुलंंदियों को छूयेगा: कुन्दन कुमार राय

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अगस्त,2022)। मंडल पूर्व मध्य रेल के अधिकारी क्लब स्थित महिला कल्याण संगठन के आम्रपाली भवन में नाबार्ड एवं अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे साठ दिवसीय निःशुल्क मिथिला लोक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इसके पुर्व मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने प्रशिक्षुओं द्वारा तैयार कलाकृतियों का अवलोकन किया और औसेफा के प्रयास की सराहना करते हुए प्रशिक्षण को सफल करार दिया।

इस अवसर पर श्री विष्णु ने समय-समय पर निरीक्षण एवं उत्साहवर्धन एवं प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाने के लिए महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल को साधुवाद दिया तथा प्रशिक्षुओं को शुभकामना देेते हुए कहा कि निश्चय ही आप सभी मिथिला लोक चित्रकला की अनमोल धरोहर सिद्ध होंगे।

पंजाब नेशनल बैंक, आरएनआर काॅलेज शाखा के शाखा प्रबंधक प्रीति ने बैंक की मुद्रा योजना, शिशु ऋण योजना तथा अन्य वित्तीय सहायता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

औसेफा के निदेशक देव कुमार ने बताया कि अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल के प्रयास से सभी प्रतिभागियों की पेंटिंग रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा खरीदा जायेगा और जम्मू में सितंबर महीने में लग रहे प्रदर्शनी में नाबार्ड द्वारा दो प्रतिभागियों को भेजा जा रहा है।

जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए पेंटिंग की विपणन की जायेगी। यूथ मोटीवेटर व आर्टिस्ट सह प्रशिक्षक कुंदन कुमार राय एवं मधु देवी ने कहा कि शीघ्र ही मिथिला पेंटिंग जगत में समस्तीपुर का नाम नई बुुलंंदियों को छूयेगा।

मौके पर जिला समन्वयक मनोज कुमार, सौम्या सुमन, मुस्कान, गायत्री कुमारी, प्रेरणा कुमारी, गुड़िया कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रिति कुमारी, माधवी कुमारी, दुर्गा कुमारी, रजनी कुमारी, नुतन कुमारी सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।



जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित