निसबड द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत किसान मशरूम उत्पादन केंद्र का किया गया क्षेत्र का भ्रमण

 निसबड द्वारा आयोजित उद्यमिता विकास कार्यक्रम अंतर्गत किसान मशरूम उत्पादन केंद्र का किया गया क्षेत्र का भ्रमण


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


ओएस्टर मशरूम,बटन मशरूम,मिल्की मशरूम आदि कई प्रकार के मशरूम का उद्पादन और उसका मार्केटिंग कैसे किया जाए इसके बारे में विस्तृत दी गई जानकारी : दीपक कुमार सिंह

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2022 )।  राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, निसबड एवं कौशल विकास  उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज,रामपुर दुधपुरा - समस्तीपुर में आयोजित 15 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तीसरे दिन क्षेत्र भ्रमण किया गया।

मशरूम मैन के नाम से मशहूर विशनपुर बांदे स्थित किसान मशरूम उत्पादन एंड ट्रेनिंग सेंटर के प्रोपराइटर दीपक कुमार सिंह के यहां सभी 100 प्रशिक्षणार्थियों ने भ्रमण किया।

प्रशिक्षणार्थियों के सभी सवालों का जवाब दीपक कुमार सिंह ने बड़े ही सहजता से दिया।

ओएस्टर मशरूम, बटन मशरूम, मिल्की मशरूम आदि कई प्रकार के मशरूम का उद्पादन और उसका मार्केटिंग कैसे किया जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद जैविक खेती कैसे की जाए और जैविक खाद कैसे बनाया जाए। इस पर विशेष रूप से बताया गया।

साथ ही जैविक खाद से की गई पपीते एवं सेव के बागान का भी भ्रमण करवाया गया। क्षेत्र भ्रमण से पूर्व लाइफ स्किल और संवाद कौशल के बारे में विस्तृत रूप से आशा सेवा संस्थान के सचिव सह प्रशिक्षक अमित कुमार वर्मा बताया गया।

वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षक दिव्या ज्योति , पंकज कुमार, राकेश कुमार, अनीश आनंद वर्मा, ज्योति कुमारी, रश्मि कुमारी, सूर्य प्रकाश, विकास कुमार, सौरभ वर्मा ने भरपूर योगदान किया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित