बिहट की दो बेटियों को किया गया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ध्यानचंद खेल से सम्मानित
बिहट की दो बेटियों को किया गया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ध्यानचंद खेल से सम्मानित
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
दोनों खिलाड़ी की पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाबजूद भी कभी अपने हौसलें को कमजोर नहीं होने दिया
युक्त रानी बॉल बैडमिंटन में वो भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है 2017 -18 में भारत की ओर से श्री लंका खेलने गई जहां गोल्ड मेडल जितने में रही कामयाब
बरौनी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अगस्त,2022 )। बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहट इब्राहिमपुर टोला निवासी रामानुज दास की पुत्री, युक्ता रानी, एवं राम लखन महतो की पुत्री पूनम कुमारी को बॉल बैडमिंटन खेल में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार हासिल करने वाली दोनों बेटियों को खेल दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी ध्यानचंद खेल से सम्मानित किया गया।
बताते चले की रामानुज दास की पुत्री युक्त रानी बॉल बैडमिंटन में वो भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है 2017 -18 में भारत की ओर से श्रीलंका खेलने गई जहां गोल्ड मेडल जितने में कामयाब रही ।
वहीं पूनम कुमारी ने बॉल बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार अपने नाम किया है।
दोनों खिलाड़ी की पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाबजूद भी कभी अपने हौसला को कमजोर होने नही दिया। दोनों खिलाड़ियों की जज्बा को सलाम करता हूं ।
इस अवसर पर मिथिलांचल संगीत महाविद्यालय बिहट के प्राचार्य अशोक कुमार पासवान, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सह कस्तूरबा विद्यालय केशावे के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर कुमार, शिक्षक निरंजन सिंह, भास्कर महतो, ममता कुमारी, माधूरी कुमारी, निशू, रूपाली, रानी, कशिश, आरती, प्रमोद दास, अरुण कुमार उर्फ ओवरसियाल राय समेत सैकड़ों खिलाड़ी कलाकार के साथ ही पत्रकार दोनों खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक विकाश कुमार को बधाई दिया है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments