लूट की मोटरसाइकिल के साथ ही आग्नेयास्त्र सहित जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 लूट की मोटरसाइकिल के साथ ही आग्नेयास्त्र सहित जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता शशि भूषण कर्ण की रिपोर्ट


प्रेस वार्ता कर किया गया लूटकांड का खुलासा गिरफ्तार अपराधियों के साथ उपस्थित पुलिस पदाधिकारी

समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त, 2022) । विगत दिनों हुऐ वारिसनगर क्षेत्र में  लुटपाट कांड का पुलिस ने थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में किया खुलासा।

थानाध्यक्ष ने प्रेसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा की दिनांक १८ अगस्त, २०२२ की रात्रि करीब १०.०० बजे के आसपास भादो चौर में पंकज कुमार राय को घेर कर हथियार का भय दिखाकर नगद २४००/- रूपैया के साथ ही pulsar मोटरसाइकिल, मोबाईल फोन की लूट की गई थी। इस संबंध में वारिसमगर थाना कांड संख्या २६०/२०२२  दिनांक १८ अगस्त,२०२२ अंतर्गत धारा 392 भा०द०वि० के तहत अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध दर्ज किया गया।

उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही कांड के उद्भेदन व कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशन में मो० सेहबान हबीब फखरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन किया गया।


एस.आई.टी. टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय/तकनीकी आसूचना एवं अनुसंधान के आधार पर कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों का पता किया जा रहा था की इसी क्रम में दिनांक १८/१९ अगस्त, २०२२ की रात्रि पुर्वाहृन २.३० बजे एस. आई.टी. टीम के सदस्यों को सूचना मिली कि घटना में शामिल अपराधकर्मी कांड में लूटे गए पल्सर मोटरसाइकिल एंव अन्य सामान के साथ छतनेश्वर चौक की ओर जा रहे हैं।

प्राप्त सूचना पर एस. आई. टी. टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छतनेश्वर चौक पर वाहन चेकिंग किया जाने लगा । इसी क्रम में समय करीब ३.०० बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए,जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किए।

जिसे एस. आई. टी. टीम के सदस्यों द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में लिए गए अपराधकर्मियों से पुछताछ करने पर दोनों विभिन्न कांडों में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार करते हुए घटना में संलिप्त अपने अन्य सहयोगी का नाम बताया। पुलिस अभिरक्षा में लिए गए अपराधकर्मियों की तलाशी लेने पर अवैध आग्नेयास्त्र, गोली, लूट का मोबाईल, मोटरसाइकिल, पर्स आदि सामान बरामद हुआ है। जिस संबंध में वारिसनगर थाना कांड संख्या २६१/२०२२ दिनांक १९ अगस्त, २०२२ अंतर्गत धारा ४१४ भा०द०वि० एंव २६(१-बी)ए/२६/३५ आर्म्स एक्ट दर्ज हुआ है।

उन्होंने आगे बताया कि  गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों से पुछताछ करने पर दिनांक ०४ अगस्त,२०२२ को ग्राम भादो चौर के पास से निक्कू कुमार सीएसपी संचालक के साथ लुटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार किया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता अनिल कुमार पिता रामनारायण महतो,  वो राहुल कुमार पिता उपेन्द्र महतो  निवासी ग्राम मटुआ थाना वारिसनगर जिला समस्तीपुर बंताया गया है । वहीं अपराधकर्मियों के पास से एंव उनके निशानदेही पर देशी कट्टा ०१, गोली ०१, मोबाईल सेट ०३ जिसमें से एक लूट का मोबाईल शामिल हैं के साथ ही लूटा गया मोटरसाइकिल ०१ के साथ ही लूटा गया पर्स ०१ सामान बरामद किया गया ।

पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा गठित एस.आई. टी. टीम में शामिल पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस पदाधिकारी मो० सेहबान हबीब फखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर के साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार थानाध्यक्ष वारिसनगर , परि० पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार, परि० पुलिस अवर निरीक्षक मंजूला मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार वारिसनगर सहित थाने में उपलब्ध डी०ए०पी० सिपाही उपस्थित थे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से शशि भुषण कर्ण प्रखंड संवाददाता की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित