सड़क दुर्घटना में एक युवक की गई जान दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल परिवार में मचा हाहाकार बेगूसराय हुआ रेफर
सड़क दुर्घटना में एक युवक की गई जान दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल परिवार में मचा हाहाकार बेगूसराय हुआ रेफर
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
सड़क दुर्घटना में हुई मसीना निवासी बबन यादव की मृत्यु की खबर सुनकर परिवार में मचा कोलाहल
गढ़पुरा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 14 अगस्त,2022) । गढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा-हसनपुर पथ के धर्मपुर गांव के पास सड़क हादसे में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई ।
वहीं एक अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मौकाएवारदात पर लगी ग्रामीणों की भारी भीड़ ।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मैसना निवासी सागर यादव का पुत्र बवन यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बवन अपने संबंधी छौड़ाही प्रखंड के चलकी निवासी बतहु यादव के पुत्र कमलेश के साथ धर्मपुर पश्चिमबाड़ी टोल के गली होकर बाइक से मुख्य सड़क पर आ रहा था।
इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया । जिस दौरान बवन के सिर में गंभीर चोट लगी और कई जगह फ्रैक्चर भी हो गया।
दोनों युवकों को एंबुलेंस के माध्यम से गढ़पुरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हालात को देखते हुए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया गया जिस क्रम में ही बवन की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जीवन और मौत से जूझ रहा है।
परिजनों के मुताबिक दोनों युवक बाइक में तेल भरवाने धर्मपुर स्थित पेट्रोल पंप गया था और वहां से घर लौट रहा था। कमलेश की पत्नी को नैहर सकरा गांब छोड़कर वह बहन से राखी बंधवाने मैसना गांव आया हुआ था। इसी दौरान वह पेट्रोल भरवाने के लिए बवन के साथ धर्मपुर गया था।
इधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बवन की मां इंदिरा देवी और पत्नी किरण देवी का रोते-रोते बेसुध हो रही थी जिसे अगल बगल की महिलाएं उन्हें ढांढस बंधा रही थी। मृतक को दो लड़का और एक लड़की है।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही इसी गांव के एक युवक और एक महिला की मौत सड़क हादसे में सिंघौल के पास हो गया था। घटना के बाद सगे संबंधी और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments