ब्रह्मा स्थान की भूमि पर अवैधानिक ढ़ग से मकान निर्माण करने का आरोप लगाते हुऐ ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से रोकने की लगाया गुहार

 ब्रह्मा स्थान की भूमि पर अवैधानिक ढ़ग से मकान निर्माण करने का आरोप लगाते हुऐ ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से रोकने की लगाया गुहार


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अर्णव आर्या की रिपोर्ट


ब्रह्मा स्थान की भूमि पर बनाया जा रहा अवैधानिक मकान

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 अगस्त, 2022) । समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत जितवारपुर निजामत के वार्ड सं०:01 के निवासियों ने समस्तीपुर मुफस्सिल थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर ब्रह्मा स्थान की भूमि पर लालबाबू राय पिता स्वर्गीय रामसेवक राय द्वारा अवैधानिक ढ़ंग से मकान निर्माण करने को लेकर मकान निर्माण को अविलंब रोकने की गुहार लगाया है।

बताते हैं कि जितवारपुर निजामत वार्ड नंबर 01 के ग्रामवासी लालबाबू राय , लल्लू, विद्या भूषण सिंह, विपिन राय, वरुणेश राय, लालदेव राय, रामप्रीत राय, रामप्रसाद साहनी, पंकज कुमार, शत्रुघ्न महतो, राकेश कुमार इत्यादि ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष समस्तीपुर को लिखित अनुरोध करते हुए कहा है कि मौजा जितवारपुर निजामत थाना नंबर 201 अंतर्गत खेसरा 715/717 मिलजुमले अंश में ब्रह्मा स्थान की भूमि है ।

जिसमें हम लोग शादी-विवाह, पूजा पाठ का उपयोग सार्वजनिक रूप से करते हैं। इस सार्वजनिक भूमि में लालबाबू राय पिता स्वर्गीय रामसेवक राय द्वारा अवैधानिक मकान का निर्माण अवैध रूप से कराया जा रहा है ।

जिस कारण हम लोगों को भविष्य में पूजा-पाठ, शादी-विवाह करने में कठिनाई हो सकती है । पत्र के माध्यम से सामूहिक रूप से ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से प्रार्थना करते हुए कहा है कि अविलंब उचित कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से मकान निर्माण करने से रोकने की कृपा करते हुऐ न्यायिक कार्यवाही करने की बात कही है ।

इसके लिए सभी ग्रामवासी सदा आभारी रहेंगे। अब देखना यह है कि इस पत्र के आलोक में थाना प्रभारी या अंचलाधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है यह आने वाला समय ही बताएगा।

फिलहाल ग्रामीण न्याय के लिऐ प्रेस का दरवाजा खटखटाने को मजबूर है। उपरोक्त जानकारी प्रेस कार्यालय को  ग्रामीणों के सामूहिक रूप से हस्ताक्षरित थानाध्यक्ष को दिए गए पत्र की प्रति द्वारा दी गई है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ अर्णव आर्या की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित