मुहर्रम पर्व को लेकर बखरी थाना परिसर मेन की गई शांति समिति की बैठक आयोजित

 मुहर्रम पर्व को लेकर बखरी थाना परिसर मेन की गई शांति समिति की बैठक आयोजित

जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट


अखाड़े वाले ध्यान देंगे कहीं भी एक दूसरे अखाड़े में टकराहट ना हो, होने की स्थिति में लाइसेंसधारी पर कार्रवाई की जाएगी। जूलुस में डीजे पर पूर्ण रुपेण प्रतिबंध रहेगा: अंचलाधिकारी

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अगस्त, 2022)। बखरी अनुमंडल में बुधवार को बखरी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई आयोजित।

उक्त बैठक में सीओ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने कहा कि अखाड़े वाले ध्यान देंगे कहीं भी एक दूसरे अखाड़े में टकराहट ना हो, होने की स्थिति में लाइसेंसधारी पर कार्रवाई की जाएगी।

जूलुस में डीजे पर पूर्ण रुपेण प्रतिबंध रहेगा। वहीं बैठक को संवोधित करते हुऐ थानाध्यक्ष श्री सिंह ने  मुहर्रम को आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी।


इस दौरान किसी भी अखाड़े के सदस्य नशे में पकड़े जाते हैं तो उनके अखाड़े का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
इससे पूर्व असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है।


मौके पर उक्त बैठक में जिला परिषद घनश्याम राय, प्रमुख शिवचंद्र पासवान, मुखिया योगेन्द्र राय, पूर्व मुखिया तुफैल अहमद खान, अब्दुल हलीम, सुरेन्द्र राय, कांग्रेस नेता कमलेश कुमार कंचन, भाकपा अंचल मंत्री शिव सहनी, अधिवक्ता गौरव कुमार, मो. सत्तार, सुरेश सहनी,मो. समीम, शम्स इमाम, पंकज पासवान,मो. मकमूल, शकील अंसारी,राजू कुशवाहा,मो.ग्यास शाह, जवाहर राय, रामबली महतो, मो . खलील, मो. समद,सलीम मियां, रायचरण महतो, रामचन्द्र पासवान आदि मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित