पांच दूकानों में हुई एक साथ चोरी तीन दूकानदारों ने किया नामजद मुकदमा दर्ज,मुहल्लेवासियों ने किया मुख्य आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले

 पांच दूकानों में हुई एक साथ चोरी तीन दूकानदारों ने किया नामजद मुकदमा दर्ज,मुहल्लेवासियों ने किया मुख्य आरोपी को पकड़ किया पुलिस के हवाले


जनक्रांति कार्यालय से जनक्रांति ब्यूरो टीम की रिपोर्ट


काशीपुर इलाके में हुई चोरी की घटना की जांच करते नगर थाना के अनुसंधानकर्ता एएसआई गौरीशंकर झा

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 अगस्त, 2022) । स्वतंत्रता दिवस की रात्रि में काशीपुर इलाके में चोरों ने दूकान का शटर के साथ ही ताला काट एक साथ पांच दुकानों में चोरी कर फरार हो गए ।

चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।

इस संदर्भ में पीड़ित दुकानदारों ने नगर थाना समस्तीपुर के थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देते हुऐ कहा है की काशीपुर चौक में एक साथ तीन दुकान में चोरी करने वाले मुख्य चोर को मुहल्लेवासियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी अनुसार समीद आलम , उम्र 43 वर्ष,पिता  मोहम्मद उसमान मरहूम, पता चकअब्दुलगनी, शंभूपट्टी थाना मुफस्सिल, जिला -समस्तीपुर का निवासी ने बताया है कि वार्ड नंबर 11 के.ई. इंटर कॉलेज रोड में स्थित दुकान का नाम बुक प्लानेट है ।

दिनांक 16 अगस्त 2022 को सुबह मोहल्ले के लोगो द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी दी गई आपके दुकान के साथ ही कई अन्य की एक दुकान का ताला टूटा हुआ है। गला टूटा हुआ है ।

मेरे दुकान में रखी गई किताब की बिक्री का कुल राशि 21000 रुपए था। जो गायब है। इसी क्रम में मुझे पता चला कि T3 फैशन पॉइंट का भी ताला टूटा हुआ है, जिनका पता- काशीपुर वार्ड नंबर 11 नाम मोहम्मद अरमान, पिता मोहम्मद जमीउद्दीन है इनकी दुकान से भी ₹30000 और कुछ महंगे कपड़े के साथ गायब था।

इसी क्रम में 200 मील की दूरी पर राज कंप्यूटर दुकान का भी ताला टूटा हुआ था । जिनका नाम इंद्र कुमार पता ग्राम + पोस्ट कापन ,थाना-विभूतिपुर जिला-समस्तीपुर, इनका भी दुकान काशीपुर वार्ड नंबर 12 निकट- बैंक ऑफ बड़ौदा के पास है।

इनके दुकान से 24 इंच L.E.D Tv मॉनिटर के साथ चोर उड़ा ले गया है और कुछ सामान बिखरा हुआ पाया। और फैशन प्वाइंट के साथ ही किसका  Garments, की दुकान जो काशीपुर वार्ड नंबर 11 डॉक्टर जमाल के पास स्थित हझ इनके भी ताला तोड़ने की कोशिश की गई।


 

मो० शमीम आलम ने आगे कहा है की हमारे दुकान के आसपास के लोगों के सहयोग से आसपास में लगे c.c.tv footage देखने से चोर की पहचान हुई जिससे पता चला कि चोर कोई बाहरी नहीं है मोहल्ले के ही निवासी सोनू कुमार उर्फ बरमस्या है जिसके पिता स्वर्गीय उमेश राम, पता- काशीपुर वार्ड नंबर-07, मस्जिद के पीछे वाली गली  है। और इस घटना को अंजाम देने में 6-7 अज्ञात लोग का भी हाथ है।

इनलोगों का काम आए दिन आधी रात को छीना-झपटी, चोरी जैसी घटनाओं को बार-बार अंजाम देना है की बात भी कही गई है। मो० शमीम ने आगे यह भी कहा है इसपर पहले से भी आरोप है और इनके सहयोगी के खिलाफ भी सदर थाना में अपराधिक मामला दर्ज है। दुकानदार शमीम आलम ने थानाध्यक्ष से प्रार्थना करते हुऐ कहा है कि उचित कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाऐ ।

https://youtu.be/Ee98xRr-egQ

थानाध्यक्ष ने दूकानदारों की आवेदन पत्र पर संज्ञान लेते हुऐ कांड सं० 258/2022 दिनांक 16 अगस्त 2022 अंतर्गत धारा 461/379/34 आईपीसी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुऐ कांड की अनुसंधान के लिए एएसआई गौरी शंकर झा के हवाले किया गया है।

अनुसंधान कर्ता गौरी शंकर झा ने दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दूकानदारों से पुछताछ के साथ ही आस पास के स्थानीय लोगों से भी चोरी की वारदात को लेकर पुछताछ की । अनुसंधानक के पुछताछ के समय बुक प्लानेट के दुकानदार समिद आलम ने जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन टीम ब्यूरो को बताया की 30,000 नकदी चोरों ने गला तोड़कर चोरी कर ले भागा । इसके साथ ही चोरी की घटना के अनुसंधान कर्ता गौरीशंकर झा ने सभी दूकानदारों के आसपास के लोगों से की पुछताछ ।

फिलहाल चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए सोनू कुमार उर्फ बरमसिया से पुलिस द्वारा पुछताछ जारी है । समाचार लिखे जाने तक चोरों ने चोरी किऐ सामान या नगदी के संदर्भ में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। अब देखना यह है की गिरफ्तार नामजद आरोपी से चोरी किऐ नगदी के साथ ही सामानों को पुलिस बरामद करने में सफल हो पाती है या नहीं ऐ आने वाला समय ही बताएगा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा जनक्रांति ब्यूरो टीम की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित