जिलाधिकारी बेगूसराय की अध्यक्षता में की गई ईआरओ/एआरओ/बीएलओ की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित
जिलाधिकारी बेगूसराय की अध्यक्षता में की गई ईआरओ/एआरओ/बीएलओ की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
सभी निर्वाचकों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वे मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण कार्य में रुचि लें तथा अपने बीएलओ को अपेक्षित सहयोग करें प्रदान
बीएलओ को होम-टू-होम विजीट कर शत प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क करते हुए आधार नंबर संग्रहण करने के संबंध में भी दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा
बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 अगस्त, 2022 ) । जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय बेगूसराय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं० 01 दिनांक 23 अगस्त,2022 के माध्यम से प्रेस कार्यालय को दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने जिले के सभी निर्वाचकों से अपील करते हुए कहा कि वे मतदाता सूची में आधार संग्रहण एवं प्रमाणीकरण कार्य में रुचि लें तथा अपने बीएलओ को अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
इस क्रम में उन्होंने कहा कि मतदाता स्वयं भी वोटर हेल्पलाइन ऐप अथवा वेबसाइट www.nvsp.in की सहायता से अपना एवं अपने परिवार का आधार प्रमाणीकरण करवा सकते हैं। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) को पुनः निदेशित करते हुए कहा है कि निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण एवं प्रमाणीकरण के कार्यों में प्रगति लाएं।
इस क्रम में उन्होंने सभी ईआरओ/एआरओ अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड/पंचायत/मतदान केंद्र स्तर पर सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) के साथ समीक्षा बैठक कर निर्वाचकों से आधार नंबर संग्रहण एवं गरुड़ ऐप के जरिए प्रमाणीकरण प्रमाणीकरण की स्थिति का गंभीरता से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने बीएलओ को होम-टू-होम विजीट कर शत प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क करते हुए आधार नंबर संग्रहण करने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के संबंध में दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
ध्यातव्य को अध्यतन प्रतिवेदन के अनुसार, वर्तमान में जिला अंतर्गत कुल 21,30,079 निर्वाचक हैं, जिसमें से अब तक कुल 1,98,787 निर्वाचकों (9.33 प्रतिशत) का आधार नंबर संग्रहित कर प्रमाणीकृत किया गया है।
इस क्रम में 141 चेरियाबरियारपुर अंतर्गत कुल 265775 निर्वाचकों में से 17926 निर्वाचकों, 142- बछवाड़ा अंतर्गत कुल 308886 निर्वाचकों में से 38230 निर्वाचकों, 143- तेघड़ा अंतर्गत कुल 295003 निर्वाचकों में से 16553 निर्वाचकों, 144-मटिहानी अंतर्गत 356139 निर्वाचकों में से 19282 निर्वाचकों, 145- साहेबपुरकमाल अंतर्गत कुल 259816 निर्वाचकों में से 52645 निर्वाचकों, 146-बेगूसराय अंतर्गत कुल 353526 निर्वाचकों में से 14395 निर्वाचक तथा 147- बखरी (एससी) अंतर्गत कुल 290934 निर्वाचकों में से 39756 निर्वाचकों का आधार संग्रहण कर प्रावधान के अनुरूप प्रमाणीकृत किया गया है।
ज्ञात हो कि निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डाटा के संग्रहण के निमित्त जिले में माह सितंबर, 2022 में दिनांक 04, 18 एवं 25 को, माह अक्टूबर, 2022 में दिनांक 09 एवं 23 को, माह नवंबर, 2022 में दिनांक 06 एवं 20 को तथा दिसंबर 2022 में दिनांक 04 एवं 11 को विशेष कैंप आयोजित की जाएंगी। ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में निर्वाचक सूची में आधार को जोड़ने एवं प्रमाणीकरण हेतु स्वैच्छिक आधार पर निर्वाचकों से आधार डेटा के संग्रहण हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं का पहचान स्थापित करना, मतदाता सूची में मौजूद मतदाताओं को प्रमाणीकृत करना एवं वैसे मतदाताओं का पहचान करना, जिनका नाम उसी विधानसभी या एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में दर्ज है। निर्वाचकों को आधार संख्या उपलब्ध कराने हेतु बीएलओ द्वारा विशेष अभियान के दौरान प्ररूप-6ख उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार, निर्वाचकों की आधार संबंधी जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रकट नहीं की जाएगी। यदि किसी कारणवश किसी निर्वाचक से संबंधित जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत करना पड़े, तो उसके आधार संख्या से संबंधित जानकारी को मास्क कर दिया जाएगा। इसी क्रम में यह भी निर्देश दिया गया है। कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्राप्त 6ख की हार्ड कॉपी के रूप में प्राप्त प्ररूप-6ख को अनुलग्नकों सहित डिजिटाईजेशन के बाद डबल लॉक प्रणाली का प्रयोग करते हुए अपनी अभिरक्षा में सुरक्षित रखेंगे।
उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सभी प्रेसकर्मियों को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments