जिला स्थापना/अनुकंपा समिति/ चौकीदार/दफादार अनुकंपा चयन समिति/गृह रक्षक बहाली/नियोजन/ कौशल विकास/कर्मचारी संगठनो के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
जिला स्थापना/अनुकंपा समिति/ चौकीदार/दफादार अनुकंपा चयन समिति/गृह रक्षक बहाली/नियोजन/ कौशल विकास/कर्मचारी संगठनो के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
कर्तव्य के दौरान मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर जिला चयन समिति द्वारा 3 का किया गया नामांकन : जिलाधिकारी
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 अगस्त, 2022 ) । प्रेस विज्ञप्ति 01 के माध्यम से जिला जन संपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना/अनुकंपा समिति/ चौकीदार/दफादार अनुकंपा चयन समिति/गृह रक्षक बहाली/नियोजन/ कौशल विकास/कर्मचारी संगठनों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, स्थापना उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर/दलसिंहसराय एवं पटोरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, उप रजिस्ट्रार समस्तीपुर, जिला लेखा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, होमगार्ड के कमांडेंट बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं चयन समिति के सदस्यगण एवं जिला स्थापना प्रशाखा, जिला सामान्य प्रशाखा, जिला आपूर्ति प्रशाखा के प्रधान लिपिक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
स्थापना प्रशाखा:
01. समाहरणालय संवर्ग सहित अन्य विभागों से प्राप्त प्रस्तावों में से कुल 6 आवेदकों के नियुक्ति संबंधित प्रस्ताव की अनुशंसा की गई।
02. जिला चयन समिति: -
समाहरणालय संवर्ग सहित अन्य कार्यालय से 8 प्रस्तावों में संविदा सेवा अवधि विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
सामान्य शाखा:
03. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के उपरांत 1 चौकीदार की जिला चयन समिति के द्वारा चयन किया गया है। शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन उपरांत नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा।
बिहार गृह रक्षा वाहिनी
04. कर्तव्य के दौरान मृत गृह रक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर जिला चयन समिति द्वारा 3 का नामांकन किया गया ।
उपरोक्त जानकारी District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments