कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से एक दर्जन छात्राएं हुई फरार मचा हड़कंप, छात्राओं को बरामद कर परिजनों को दिया गया सौंप

 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से एक दर्जन छात्राएं हुई फरार मचा हड़कंप, छात्राओं को बरामद कर परिजनों को दिया गया सौंप


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट



छात्राओं की खोजबीन के दौरान सोनमा पैक्स भवन के समीप से सभी बच्चियां झुंड में किया गया बरामद

गढ़पुरा/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 अगस्त, 2022 ) । गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुम्हारसों की एक दर्जन छात्रा गुरुवार की रात्रि में दो मंजिला मकान के कमरे से खिड़की के रास्ते उतर कर विधालय से भाग निकली ।


जिसके बाद विद्यालय परिवार में हड़कंप सा मच गया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र स्थित एकमात्र कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुमार सॉन्ग में विद्यालय शिक्षिका के अलावे 1 वार्ड में एक अनुसेवक का दो रसोईया तथा एक नाइट गार्ड भी कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार बताते चलें की उक्त विद्यालय की वार्डन के अनुसार देर रात सभी छात्राएं खाना पीना खाकर अपने अपने कमरे में सोने चली गई थी ।

शुक्रवार की अहले सुबह चार  बजे के करीब जब सभी बच्चों को जगाया गया तो उक्त कमरे में किसी भी बच्चे को नहीं देख विद्यालय परिवार के सभी कर्मीयों में हड़कंप मच गई व बच्चों की खोजबीन शुरू की गई एवं उक्त सभी बच्चे के परिजनों को ही टेलीफोन से गायब होने की सूचना दें विद्यालय परिसर में बुलवाया गया।


वहीं खोजबीन के दौरान सोनमा पैक्स भवन के समीप से सभी बच्चियां झुंड में बरामद किया गया।  जिसके बाद विद्यालय परिवार के कर्मियों में जान में जान आया। बताया गया । बताते चलें कि सभी भागी हुई लड़कियां बखरी प्रखंड क्षेत्र के बाग्बन पंचायत की रहने वाली थी जो सभी एक साथ विद्यालय के दो मंजिला मकान पर एक ही कमरे में रहती थी जो सभी लड़कियां खिड़की के रास्ते एक-एक कर  सभी 12 लड़कियां अपने सामान के साथ नीचे उतर गई वह दीवार फांद कर भाग निकली जिसकी भनक नाइट गार्ड तक को भी नहीं लगा, जो उक्त विद्यालय के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा।


एक ही गांव की थी सभी बच्चियां
विद्यालय से भागी बालिकाओं की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के बागबान गांव निवासी राजेश सदा की पुत्री लक्ष्मी कुमारी, कुशेश्वर सदा की पुत्री सपना कुमारी, राजेश सदा की पुत्री रेशम कुमारी, सुधीर सदा की पुत्री चंद्रिका कुमारी, राजेश सदा की पुत्री रविता कुमारी ,पवन सदा की पुत्री चांदनी कुमारी ,संजय सदा की पुत्री प्रियंका कुमारी एवं प्रीति कुमारी, नंदन सदा की पुत्री मनीषा कुमारी ,अनमोल सदा की पुत्री ज्योति कुमारी ,अनिल सदा की पुत्री मधु कुमारी तथा अरुण सदा की पुत्री दीपिका कुमारी के रूप में किया गया।


सप्ताह पूर्व ही सभी छात्रा ने कराया था नामांकन
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुम्हारसों में 1 सप्ताह पूर्व ही उक्त सभी छात्राओं का नामांकन कराया गया था जो सभी बच्चियां यहां रख कर पठन-पाठन कार्य कर रही थी। अचानक गुरुवार की देर रात सभी लड़कियां एक साथ विद्यालय से भाग निकली जिससे विद्यालय परिवार में हड़कंप सा मच गया।


कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कुम्हारसों वार्डन अंजना कुमारी ने बताया कि विद्यालय से भागी हुई सभी 12 लड़कियों को शुक्रवार की सुबह विद्यालय परिसर में उनके उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित