ई - रिक्शा पर सवारी के रुप में बैठा सवार ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर सोनमा स्टेशन के पीछे से किया ई-रिक्शा को गायब

 ई - रिक्शा पर सवारी के रुप में बैठा सवार ने ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर सोनमा स्टेशन के पीछे से किया ई-रिक्शा को गायब


जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट


ई-रिक्शा गायब हो जाने के उपरांत अपनी आपबीती पत्रकार से बताते हुए ई रिक्शा चालक नमनीत पासवान

बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 4 अगस्त,2022)। बखरी प्रखंड में ई-रिक्शा चालक नमनीत पासवान को बेला से सोनमा जाने के क्रम फ्रूट में नशीला पदार्थ डालकर सवारी के रूप में ई - रिक्शा  पर बैठा सवार ने सोनमा स्टेशन के पीछे से किया ई-रिक्शा गायब ।

पीड़ित ड्राइवर नमनीत पासवान होश आने पर बताया की ई-रिक्शा की चोरी की शिकायत को लेकर गंगौर थाना में आवेदन देने गए तो वहां से बोला गया की जिस क्षेत्र में चोरी हुआ है उसी थाना क्षेत्र में आवेदन दीजिए । लेकिन अभी तक नाहीं बखरी थाना आवेदन लिए है और नाही गंगौर थाना हम गरीब बेसहारा जैसे लोगों को कोई नहीं सुनता है ।

उक्त बाते पीड़ित ई रिक्शा ड्राइवर नमनीत पासवान ने जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन संवाददाता को अपनी आपबीती सुनाते हुआ कहा ।

https://youtu.be/HLIuYHb7unA


अब देखना यह है की पीड़ित ई रिक्शा चालक का गायब ई  रिक्शा को पुलिस प्रशासन ढुंढने में कामयाब होते है या नहीं ऐ तो समय बताएगा फिलहाल ई-रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शा की बरामदगी के लिए दर दर गुहार लगाने को मजबूर हैं। 


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments