नवनिर्मित रेलवे ट्रैक,सिंगनल का निरीक्षण करते हुए पांव पैदल बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम सोनपुर

 नवनिर्मित रेलवे ट्रैक,सिंगनल का निरीक्षण करते हुए पांव पैदल बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम सोनपुर


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


सोनपुर मंडल के डीआरएम ने बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण,  लिया स्थिति का जायजा


यह सेफ्टी निरीक्षण था जिसके दौरान स्टेशन परिसर में लगे कंट्रोल रूम,कंट्रोल सिस्टम, सिंगनल,रेल कर्मीयों के कार्य कुशलता आदि का निरीक्षण किया गया है: डीआरएम नीलमणि

बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2022)।  सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम नील मणि ने सोमवार की दोपहर बछवाड़ा जंक्शन का निरीक्षण किया ।
डीआरएम के आगमन के भद्देनजर सुबह से ही स्थानीय रेल पदाधिकारी के द्वारा बछवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान को तैनात किया गया।


वहीं रेल परिसर की साफ़ सफाई की गयी थी । बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को लेकर सोनपुर रेल डीआरएम समेत सोनपुर डिवीजन के सभी विभागीय पदाधिकारी के बछवाड़ा पहुंचते ही स्थानीय पदाधिकारी में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम का सैलून बोगी बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के समीप ही रुक गई और डीआरएम समेत अन्य पदाधिकारी सैलून से निकलकर नवनिर्मित रेलवे ट्रैक,सिंगनल का निरीक्षण करते हुए पांव पैदल बछवाड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे।

जहां उन्होंने स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन भवन, प्लेटफार्म, कंट्रोल रूम,परिचालन सिस्टम का अवलोकन किया गया और कई दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि ने बताया कि यह सेफ्टी निरीक्षण था जिसके दौरान स्टेशन परिसर में लगे कंट्रोल रूम,कंट्रोल सिस्टम, सिंगनल, रेल कर्मीयों के कार्य कुशलता आदि का निरीक्षण किया गया है।

सोनपुर रेल डीआरएम ने रेलवे सैलून गाड़ी से बछवाड़ा में आगमन 11 : 33 बजे हुआ तथा 37 मिनट निरीक्षण करने के उपरांत अपने सैलून गाड़ी से हाजीपुर के लिए 12:58 बजे प्रस्थान किया।

मौके पर एडीआरएम, एडीआरएम 2 ,सिनियर डीएन , टीआरडी, इंजिनियरिंग, सिग्नल ,परिचालन,निर्माण विभाग समेत आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव, जीआरपी थानाध्यक्ष शंकर राम समेत दर्जनों रेल कर्मी मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित