सामुदायिक विकास /सीएसआर के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ यूनिट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

 सामुदायिक विकास /सीएसआर के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ यूनिट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


बेगुसराय एनटीपीसी बरौनी में मोबाइल स्वास्थ्य यूनिट का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर करते हुऐ जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के साथ अन्य पदाधिकारीगण

बेगुसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 अगस्त,2022)। एनटीपीसी बरौनी के नगर परिसर के गंगा अतिथि भवन में सामुदायिक विकास /सीएसआर के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ यूनिट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर किया ।

इस मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक का उद्देश्य एनटीपीसी बरौनी के आसपास के गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना और उचित उच्च चिकित्सा देखभाल सुविधाओं के लिए रेफरल सुविधा प्रदान करना।

इसके तहत विशेष रूप से गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य को इस योजना ने लक्षित किया गया है ।

लाभार्थियों को उनके समीप के स्थलों पर कैंप लगाकर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया जाएगा और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों  पर जागरूकता प्रदान किया जाएगा।


मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन एनटीपीसी की प्रचलित सीएसआर नीतियों के अंतर्गत किया जाएगा।


इस मोबाइल स्वास्थ्य एम्बुलेंस क्लिनिक में प्रशिक्षित डाक्टर एवं नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे।

जिला पदाधिकारी रौशन कुशवाहा ने मोबाइल हेल्थ यूनिट के शुभारंभ के लिए एनटीपीसी बरौनी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल सेवा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के इस पहल से आस-पास के गावों में स्वास्थ के दिशा में समाज के उत्थान और उसकी बेहतरी के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।


इस अवसर पर रमाकांत पांडा, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी बरौनी, अनिल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक संचालन एवं अनुरक्षण, सुरजीत घोष, महाप्रबंधक रखरखाव मनोज दुबे महाप्रबंधक परियोजना, सरोज कुमार अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन, डॉ. संजय झा चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बरौनी, डॉ.एस.आर. शर्मा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एनटीपीसी बरौनी व स्वास्थ्य केंद्रों के टीमें उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित