नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड नम्बर 10 से पूर्व उप प्रमुख हीरालाल यादव ने अपना नामांकन-पत्र सैकड़ों समर्थकों के साथ किया दाखिल
नगर निगम चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड नम्बर 10 से पूर्व उप प्रमुख हीरालाल यादव ने अपना नामांकन-पत्र सैकड़ों समर्थकों के साथ किया दाखिल
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट
नामांकन उपरान्त पूर्व उप प्रमुख हीरालाल यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ निकाली चुनावी जन जागरूकता यात्रा रैली
खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2022 )। नगर निगम चुनाव में वार्ड संंख्या 10 से वार्ड पार्षद से हीरालाल यादव ने निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा किया दाखिल । नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों द्वारा फुल मालाओं से उनका स्वागत किया ।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वार्ड संंख्या 10 वार्ड पार्षद हीरालाल यादव ने कहा कि अपने वार्ड को स्वचछ और सुन्दर बनाने के लिए संकल्प के साथ नगर निगम चुनाव के मैदान में उत्तरा हूँ वार्ड संंख्या 10 में सभी सुविधाएं दिलवाने का काम करूँगा । सुविधा पहुंचाना ही एक मात्र हमारा लक्ष्य है ।
इसकेे साथ साथ अपनी वार्ड वासी तक चिकित्सालय ,शिक्षा, इंदिरा आवास योजना . पेंशन, नल जल संबंधित ,एवं गरीबों का आवाज बनकर काम करूंगा । वहीं क्षेत्र कि चहुंमुखी विकास करूंगा ।
मौके पर मुख्य तौर से मंटू यादव, राज कुमार यादव, रामविनय यादव, रामप्रवेश यादव, पूर्व शिक्षक रामविनय यादव,
अवधेश यादव, जोगिंदर नोनिया, सागर नोनिया, सुरेश नोनिया, उचित ताती, संजय सिंह, रामदेव यादव, सतन यादव , सहित लगभग 800 से अधिक समर्थक शामिल हुऐ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments