बखरी नगर परिषद क्षेत्र संख्या 1 से वार्ड पार्षद पद के लिए पिंकी कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी (नगर) के समक्ष किया दाखिल

 बखरी नगर परिषद क्षेत्र संख्या 1 से वार्ड पार्षद पद के लिए पिंकी कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी (नगर) के समक्ष किया दाखिल 

                           
जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


                       
नामांकन दाखिल उपरांत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड ०१ में भ्रमण करते हुए पार्षद अभ्यर्थी पिंकी कुमारी ने जनमानस से मिल लिया जीत के लिए आशीर्वाद
                               
बखरी, बेगूसराय ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 सितंबर, 2022 )।  बखरी अनुमंडलान्तर्गत बखरी नगर परिषद के वार्ड पार्षद पद के लिए नगर निकाय चुनाव २०२२ में रामपुर बखरी वार्ड नं० १ निवासी पिंकी कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा प्रस्तावक गायत्री देवी व समर्थक हरिनारायण पासवान के साथ निर्वाचन पदाधिकारी (नगर) के समक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ दाखिल की।

नामांकन के दरम्यान पिंकी कुमारी के साथ वार्ड १ के सैकड़ों ग्रामीण समर्थक शामिल थे। पिंकी कुमारी के नामांकन पत्र दाखिल करने पर समर्थकों में काफी हर्षोल्लास खुशी दिखाई दिया।


वहीं अभ्यर्थी पिंकी कुमारी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वार्ड १ में भ्रमण कर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लेते हुए कही की आप अपने वार्ड के विकास के लिए

अगर उन्मुख है तो एकबार मौका देकर हमें देखने का काम करें आपलोगों की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगी ऐ मेरा वादा है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments