मेडिकल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 में समस्तीपुर दुधपुरा निवासी कुमारी सुष्मिता ने पूरे देश में 631अंक प्राप्त की 4234 वां रैंक

 मेडिकल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 में समस्तीपुर दुधपुरा निवासी कुमारी सुष्मिता ने पूरे देश में 631अंक प्राप्त की 4234 वां रैंक 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने की तमन्ना रखने वाली सुष्मिता बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करना चाहती हैं और पढ़ाई पूरी कर अपने राज्य के गरीबों की सेवा में अपने जीवन को करना चाहती है समर्पित

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 सितंबर, 2022)। मेडिकल राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 में समस्तीपुर दुधपुरा निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय रामनरेश तिवारी एवं अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका साहित्यकार वीणा कुमारी की पौत्री उत्क्रमित विद्यालय चकनूर समस्तीपुर की शिक्षिका कुमारी सुषमा सिंह एवं बिहार एनजीओ संघ के सचिव एडवोकेट संजय कुमार बबलू की पुत्री कुमारी सुष्मिता ने पूरे देश में 631 अंक प्राप्त कर 4234 वां रैक प्राप्त किया ।


बताते चलें कि सुष्मिता ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भी 95% अंक प्राप्त किया था । वहीं 12वीं कक्षा में 94% अंक प्राप्त किया था ।

डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने की तमन्ना रखने वाली सुष्मिता बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करना चाहती हैं और पढ़ाई पूरी कर अपने राज्य के गरीबों की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करना चाहती है ।

मेडिकल पात्रता परीक्षा 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बिहार राज्य के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों अधिवक्ताओं एवं शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई हैऔर सभी ने सुष्मिता को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

ज्ञातव्य हो की इस मेडिकल परीक्षा में पूरे देश के लगभग साढे 18 लाख छात्र अपनी किस्मत आजमा रहे थे ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित