खगड़िया डीएम ने 50 सफल राजस्व कर्मचारी अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया प्रदान, लोकहित में काम करने का दिया दिशा निर्देश

 खगड़िया डीएम ने 50 सफल राजस्व कर्मचारी अभ्यर्थियों  को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया प्रदान, लोकहित में काम करने का दिया दिशा निर्देश


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट

औपबंधिक नियुक्ति पत्र का आदेश जारी होने के 07 दिनों के अंदर अभ्यर्थियों को अपना योगदान जिला स्थापना उप समाहर्ता, खगड़िया के समक्ष करते समय वांछित मूल कागजातों की मूल प्रति एवं इनकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति समर्पित करना अनिवार्य होगा : जिलाधिकारी


राजस्व कर्मचारी का पद स्थानांतरणीय होता है, इसलिए नौकरी का महत्व समझते हुए मन लगाकर काम करें। राजस्व कर्मचारी और जनता के बीच प्रत्यक्ष संबंध रहे: डॉ० आलोक रंजन घोष

खगड़िया,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 सितंबर, 2022) । खगड़िया जिला के जिलाधिकारी डॉ० आलोक रंजन घोष ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2014 में राजस्व कर्मचारी के पद पर अनुशंसित 50 अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।

आपको बतातें चलें की बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अनुशंसित 66 सफल अभ्यर्थियों की सूची राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा प्राप्त हुई थी, जिनमें से 54 अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित एवं सफल हुए थे। वहीं 04 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।


डीएम ने बताया की सभी अभ्यर्थियों को औपबंधिक योगदान के 03 महीने के अंदर इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर ही नियुक्ति पत्र की सम्पुष्टि निर्गत की जानी है। किसी भी अभ्यर्थी का प्रमाण पत्र गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। औपबंधिक नियुक्ति पत्र का आदेश जारी होने के 07 दिनों के अंदर अभ्यर्थियों को अपना योगदान जिला स्थापना उप समाहर्ता, खगड़िया के समक्ष करते समय वांछित मूल कागजातों की मूल प्रति एवं इनकी स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति समर्पित करना अनिवार्य होगा।

डीएम ने कहा कि निर्धारित अवधि तक योगदान नहीं करने पर इनका दावा समाप्त समझा जाएगा।श्री घोष ने आगे कहा कि युवा राजस्व कर्मचारी के रहने से आम जनता को सहूलियत होगी । डीएम ने साफ तौर पर सभी अभ्यर्थियों को कहा सरकारी सेवक के रूप में इन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन समान रूप से करना होगा, भले ऐ अलग अलग पृष्ठभूमि से आए हैं।

जिलाधिकारी ने उन्हें पूरी सत्यनिष्ठा के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि कैरियर में आगे बढ़ने के लिए ऐसा करना जरूरी है। राजस्व कर्मचारी के गलत प्रतिवेदन से माननीय उच्च न्यायालय एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के समक्ष भी मामला उपस्थित होता है, अतः आपसे अपेक्षा की जाती है कि पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व कर्मचारी का पद स्थानांतरणीय होता है, इसलिए नौकरी का महत्व समझते हुए मन लगाकर काम करें।

राजस्व कर्मचारी और जनता के बीच प्रत्यक्ष संबंध रहे। कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से राजस्व व्यवस्था में सुधार आना चाहिए। सरकार द्वारा एक एक कर्मचारी के कार्यों की समीक्षा होती है, अतः कार्यों में कोताही न बरती जाए।


डीएम ने कहा कि इन सभी अभ्यर्थियों को वेतनमान 5200-20200, ग्रेड पे-1900 (सप्तम वेतनमान में लेवल 2) में औपबंधिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान की गई।डीएम ने कहा की सामान्य प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी मूल प्रमाण पत्र यथा शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र इत्यादि के जांचोपरांत संतुष्ट होने के पश्चात औपबंधिक नियुक्ति पत्र निर्गत किया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित