अपराध मुक्त बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता है : डीजीपी एस.के.सिंघल
अपराध मुक्त बिहार सरकार की पहली प्राथमिकता है : डीजीपी एस.के.सिंघल
जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र सुरेश कुमार राय की रिपोर्ट
अपराधिक घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगाना है किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : डीजीपी
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित अपराध की समीक्षा बैठक उपरांत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुऐ डीजीपी के साथ उपस्थित पुलिस अधिकारी
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 सितंबर, 2022) । बिहार में नई सरकार के गठन के बाद राज्य में घटित हो रहे आपराधिक वारदातों पर विपक्ष के निशाने पर रही सरकार राज्य भर में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रही है। इसी को लेकर विभाग के वरीय अधिकारी राज्य के जिला मुख्यालयों में जाकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बिहार के डीजीपी एसके सिंघल शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की और जिले में अपराधिक वारदातों पर कैसे कमी लाएं इस पर पुलिस कर्मियों को टिप्स दिया।
इससे पूर्व समस्तीपुर पहुंचने पर सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जिसके बाद थोड़ी देर सर्किट हाउस में रुकने के बाद समस्तीपुर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ क्राइम मीटिंग की।
क्राइम मीटिंग में उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं सभी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी व मौजूद पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि आपराधिक घटनाओं पर हर हाल में लगाम लगाना है किसी भी प्रकार की अनदेखी बर्दास्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी कोकहा है कि ज़िले के थानों में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा कर ले !
इसी बीच मुसरीघरारी थाना के सामने शराब बेचे जाने को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है उन्होंने इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को जाँच कर कार्रवाई करने की बात कही है ।
मौके पर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सदर मो0 शेहबान हबीब फखरी, रोसड़ा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शहरियार अख्तर समेत ज़िले के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र सुरेश कुमार राय की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments