पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेरक पहल बखरी रामपुर निवासी चला रहे वृक्षारोपण अभियान के साथ लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील
पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रेरक पहल बखरी रामपुर निवासी चला रहे वृक्षारोपण अभियान के साथ लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील
जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा उर्फ निशांत कुमार
हर घर एक पौधा लगाए के साथ ही पर्यावरण को सरंक्षण करने की अपील करते युवा समाजसेवी विचारधारा के युवक कन्हैया कुमार के साथ कृष्ण कुमार चौधरी ने बखरी एसडीएम से की मुलाकात
बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2022 )। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बखरी रामपुर वार्ड नं० निवासी कन्हैया कुमार के साथ कृष्ण कुमार चौधरी ने प्रेरक पहल की शुरुआत करते हुऐ पर्यावरण को बढ़ावा देने के साथ ही इसका सरंक्षण के लिए लोगों से अपील करते हुऐ वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं ।
जिसमें लोगों को अलग अलग किस्म की पेड़ लगाने की गुहार लगाते फिर रहे हैं । इसी क्रम में आज इनलोगों द्वारा एसडीओ साहब से मुलाकात किया गया।
मुलाकात के उपरांत कृष्ण कुमार चौधरी और कन्हैया कुमार ने जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन ब्यूरो से भेंट में बताया की मेरा घर रामपुर बखरी वार्ड नंबर 2 है और हम लोग एक अभियान चला रहे हैं जिसके अंतर्गत लोगों से अपील कर रहे हैं कि अभी बीते समय ऑक्सीजन के वजह से बहुत ही लोग परेशान हो रहे हैं और अत्यधिक पेड़ों को काटा जा रहा है।
इसलिए हम दोनों ने तय किए हैं कि घर-घर जाकर लोगों से अपील करते हैं कि वह एक पौधा लगाएं ताकि हम लोग को परेशान नहीं हो आने वाले समय में और आज हम बखरी ब्लॉक गए थे ।
इसी अभियान को लेकर बखरी प्रखंड कार्यालय सहित स्टेशन परिसर, बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर हाथों में "सांस हो रही हैं कम - आओं वृक्ष लगाऐ हम, "ऑक्सीजन की अब हो रही है मार - अब तो वृक्ष लगाओ मेरे यार," जैसे स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ लोगों से अपील करते हुऐ एसडीएम साहब से मुलाकात की और उनसे हम लोग गुहार लगाए है कि हम लोगों को एक आईडी अवश्य मिलना चाहिए ।
जिससे ट्रैवल करने में हमलोगों को आसानी हो तो उन्होंने सलाह दिए की कि वन विभाग जाइए । जब हम लोग वन विभाग गए तो वहां पर कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे । जिससे हमलोग मायुस होकर वापस लौट रहे है और अपने इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प को किसी तरह से भी पुरा अवश्य करेंगे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा उर्फ निशांत कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments