हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का परिभ्रमण करेंगे खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर

 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का परिभ्रमण करेंगे खगड़िया सांसद महबूब अली कैसर


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो परसुराम कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर,2022)। खगड़िया लोकसभा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर जी  15 सितम्बर को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र पहुँचेंगे ।

उसके बाद करेंगे बिथान प्रखंड के बेलोन , बेलाही, उजान, मनोरबा, ठ्ठेरबा, सुखासन व हरही में जनप्रतिनिधि एवं आम जनता से मुलाक़ात । 

उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि कैफ़ी खान ने दी ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो परसुराम कुमार की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments