समस्तीपुर नगर निगम प्रशासन की खुली पोल हल्की बारिश में भी सड़क हुआ जलमग्न

 समस्तीपुर नगर निगम प्रशासन की खुली पोल हल्की बारिश में भी सड़क हुआ जलमग्न 

             
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट  


नगर निगम क्षेत्र के कचरे से भरें नाला का परिदृश्य पोल खोलता सफाईकर्मियों की सफाई कार्यों की दैनिक कार्यनीति


नाली नहीं रहने के कारण ताजपुर रोड-धरमपुर के निवासियों को सड़क पर लगे गंदे पानी की जलजमाव में चलने को होना पड़ रहा मजबूर

समस्तीपुर बिहार ( जनक्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 17 सितंबर, 2022 ) । समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र समस्तीपुर में हल्की बारिश ही नगर निगम प्रशासन की पोल नाले की साफ-सफाई के साथ ही कुड़े -कचरे की उठाव को लेकर खोलकर रख दिया है। 

बताते हैं की नियमित नाले की साफ-सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर बरसात के पानी के साथ ही नाले की पानी का बहाव इस तरह होने लगता है कि पैदल चलना भी लोगों को दुर्लभ हो जाता है। शहर के अति व्यस्तम मार्ग काशीपुर-कचहरी रोड की दुर्दशा कुछ देखने लायक नहीं है ।

उस सड़क मार्ग में घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है। वहां पर नाला है या नहीं यह पता ही नहीं चल रहा है । वहीं दूसरी ओर के० ई० इंटर कॉलेज रोड में नाले की सफाई नहीं होने के कारण सड़क मार्ग पर नाले की पानी का जमावड़ा साल में 6 महीने बना ही रहता है।

वहीं ताजपुर रोड में आयकर कार्यालय से आगे दुधपुरा तक नाले का निर्माण नहीं होने के कारण नवसृजित नगर निगम क्षेत्र के सड़क मार्ग पर जल जमाव लगा हुआ है।

शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम प्रशासन नाले की साफ-सफाई एवं कुड़े-कचड़े के उठाव को लेकर पूरी तौर से फिसड्डी साबित हो रही है। नगर निगम प्रशासन द्वारा कूड़े-कचरे का उठाव सुबह सवेरे या रात्रि में नहीं कर दिन दुपहरिया में किया जाता है, 

https://youtu.be/CwPuRzJwZdw

जिसके वजह से चार पहिए वाहन के साथ-साथ दो पहिए वाहन के साथ ही पैदल आने-जाने वाले राहगीरों के साथ ही नगर वासियों को जाम की झाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ता है।

वहीं दूसरी ओर वार्ड में नियुक्त सफाई कर्मचारी के साथ ही सुपरवाइजर साहब अपने वार्ड की सड़कों की साफ - सफाई का कार्य छोड़ कहीं शांत जगह पर या वार्ड में ही किसी चाय-पान की दुकान पर बैठ अपनी कार्य की इति श्री कर अपनी कार्य संलिप्तता हाजिरी खुलेआम सिटी मैनेजर से मिल बना रहें हैं।

इस बात की तस्दीक अगर सत्यता पुर्वक जिला पदाधिकारी या जिला निगरानी विभाग के पदाधिकारी द्वारा किया जाए तो उपस्थिति के नाम पर रोजाना हजारों रुपए की चूना लगाने वाले सफाई कर्मचारी की सच्चाई सामने होगी ।

इस बात की तस्दीक जब रिसर्च क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने नजदीक से जाकर देखा तो बिग बॉस के निकट नाले की पानी सड़क पर जमा रहने के साथ ही मसीना जांच घर के निकट बने नाले की दुर्गति , ताजपुर रोड में सड़क मार्ग किनारे एंव सड़क मार्ग पर जल जमाव में ही नागरिक को चलने पर मजबूर देखा तो वे प्रेस के माध्यम से नगर निगम में साफ-सफाई व नाले की रखरखाव के साथ ही नाला निर्माण में किये जा रहें करोड़ों रुपए की मिलीभगत से बंदरबांट करने की साजिश की जांच करने की मांग केन्द्र सरकार के साथ ही निगरानी आईजी एंव राज्य सरकार से किया है ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित