राज्य सरकार का नशापान मुक्त बिहार के जिला की घोषणा हो रही बेमानी साबित नशे में डूबे आजकी युवा पीढ़ी कर रहे नशे के लिए सुलेशन का इस्तेमाल

 राज्य सरकार का नशापान मुक्त बिहार के जिला की घोषणा हो रही बेमानी साबित नशे में डूबे आजकी युवा पीढ़ी कर रहे नशे के लिए सुलेशन का इस्तेमाल


इसके दोषी कौन..? मेरे हिसाब से पहला अभिभावक, दूसरा समाज और तीसरा समाज के प्रबुद्ध जनों और जन प्रतिनिधि अंत में जिला प्रशासन के पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार

जनक्रांति के लिए राजीव झा मैगजीन प्रेस ब्यूरो खगड़िया

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2022 )। नशा और अश्लीलता के गिरफ्त में युवा वर्ग, के साथ ही बच्चों के साथ हिजड़ा भी नशा के लिए सुलेशन के साथ ही नशे वाली इंजेक्शन का इस्तेमाल खुलेआम करते नजर आ रहे है। वहीं आजकल के अभिभावक और समाज के प्रबुद्धजन अपने बच्चों को खुली छूट दे देते है जिसके कारण बच्चे नशे के लिऐ सिगरेट के साथ ही सुलेशन इस्तेमाल करने लगते हैं। इसके साथ ही जनप्रतिनिधि जो जीतने के लिए क्या क्या नहीं करते है और कितने बड़े बड़े वादा करने के साथ ही पंचायत को नशा मुक्त बनायेंगे, इतना ही नहीं जीतने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेते हुये अखबार में फोटो छपवाएंगे कि ना नशा करेंगे ना पंचायत क्षेत्रों में नशा का धंधा चलने और ना शराब पीने देंगे ।

पर होता है उसका ठीक उल्टा । आज राज्य के अंदर नशाखोरी का धंधा और गाँजा का दौर अश्लील भोजपुरी गाना का सरेआम इस्तेमाल होने लगा है । हाँ  जागो समाज जागो अपने अपने पंचायत के बर्बाद हो रहे युवाओं को गलत रास्ते पर चलने को जो विवश हो रहा है उसे गलत रास्ते पर चलने को मजबूर मत कीजिये ।

आइये नशा और अश्लील भोजपुरी गाना के खिलाफ मुहीम चलाइये। उपरोक्त अपील आम अभिभावकों के साथ ही जनप्रतिनिधियों एंव लोकतंत्र के प्रहरियों के लिए राजीव झा मैगजीन प्रेस ब्यूरो खगड़िया बिहार द्वारा जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के माध्यम से किया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित