अंचलाधिकारी पर मोटी रकम लेकर फर्जी केवाला जमाबंदी करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप

 अंचलाधिकारी पर मोटी रकम लेकर फर्जी केवाला जमाबंदी करने का ग्रामीण ने लगाया आरोप    


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट


आवेदन पत्र के साथ पत्रकार से गुहार लगाते हुए भूमालिक शत्रुघ्न यादव

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर, 2022 ) । खगड़िया ज़िला के चौथम प्रखंड के भ्रष्टाचारी अंचलाधिकारी पर मोटी रकम लेकर फर्जी केवाला जमाबंदी करने का ग्रामीण ने आरोप लगाते हुऐ प्रेस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

बताते हैं कि शत्रुध्न यादव ग्राम खुटिया वार्ड नं० : 15 थाना मानसी  जिला खगड़िया का निवासी है । जिन्होंने जनक्रांति ब्यूरो से न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए कहा की मैंने जमीन केवाला दिनांक 12/06/1975 को चार बीघा दस कट्ठा करवाया था ।

जिसका दस्तावेज संख्या 5249 जमाबंदी नंबर 16 है । इसी जमीन को भ्रष्टाचारी चौथम के अंचल अधिकारी महोदय ने मोटी रकम लेकर अशोक यादव  ग्राम रोहियार थाना मानसी को 30/01/22 को उक्त जमीन चार बीघा दस कट्ठा केवाला उसके नाम जमाबंदी दाखिल खारिज करवा दिया गया ।

जिसकी अनुमानित कीमत  ह 70.00 सत्तर लाख रुपया होता है । लेकिन भ्रष्टाचारी अंचल अधिकारी द्वारा अशोक यादव को 2.00.000 लाख में ही  दाखिल खारिज जमाबंदी दिनांक 30/01/22 को स्वीकृत कर दिया जाता है । जिसका  दस्तावेज संख्या 542 है ।

चौह्दी कुछ और है वहीं नाम में भी गलती है । वहीं खाता खेसरा कुछ भी अंकित नही है । उक्त बातों को लेकर शत्रुध्न यादव अंचल अधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को आवेदन देने के बाद पुनः भ्रष्टाचारी चौथम अंचलधिकारी द्वारा 25/02/22 को दाखिल खारिज जमाबंदी रसीद रद्द कर दिया जाता है फिर 28/07/22 को पुनः दाखिल खारिज कर दिया जाता है।

जब की  जमाबंदी नंबर 8 में खाता खेसरा अंकित ही नही है । इसका रेकॉर्ड कोई विवरण नहीं है ।

https://youtu.be/DgzoxruX1Yk

अंचलाधिकारी चौथम तथा राजस्व कर्मचारी चौथम के द्वारा जान बूझ कर जाली फर्जी कार्य को अंजाम देकर अवैध रूप से दाखिल खारिज किया गया ।

जिसकी उच्चस्तरीय जांच की जाय ताकि दोषी पदाधिकरी के विरुद्ध विभागीय कानूनी कार्यवाही हो सके ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित