कारी सिंह हत्याकांड के फरार दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती का चस्पाया इश्तिहार

 कारी सिंह हत्याकांड के फरार दो अभियुक्तों के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती का चस्पाया इश्तिहार


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


हत्याकांड के न्यायालय से नामजद फरारी आरोपियों के घर पर कुर्की जब्ती का इश्तिहार चिपकाते हुऐ बेगूसराय पुलिस

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2022 ) । बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कादिरचक से पूरब एक चाय की दुकान पर बीते दिनों अपराधियों ने गोलीबारी करके निपनिया निवासी कारी सिंह की हत्या कर दी थी।

जिसमें पुलिस ने नामजद आरोपियों में से दो आरोपियों को 2 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर पुर्व में ही जेल भेज चुकी है। जबकि पुलिस दबिश के कारण 3 नामजद आरोपियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था ।  वही फुलवारिया थाना कांड संख्या 114/22 में संलिप्त नामजद आरोपियों में दो फरार चल रहा था।

उन फरार आरोपियों के घर पर फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने न्यायालय के द्वारा फरारी घोषित होने के बाद इश्तिहार निकालकर ढोल बाजे के साथ उन दोनों नामजद आरोपियों के घरों पर कुर्की जब्ती का इश्तिहार चिपका दिया है।
इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


जिनके घरों पर इश्तिहार चिपकाया गया, इसमें से एक मुजरिम बौआ सिंह पिता रामबालक सिंह निवासी कादिरचक के साथ ही दूसरा आरोपी गौतम सिंह पिता स्वर्गीय सतीश सिंह निपनिया के घरों पर इश्तिहार चिपकाया गया है।
मौके पर एसआई सुधीर सिंह सहित कार्यपालिका पदाधिकारी एवं पुलिस जवान उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित