मानसी बाजार में हुई दुकान से लाखों की चोरी, आक्रोशित लोग बैठे धरना पर ,किया सड़क मार्ग चक्का जाम, दुकानदारों ने विरोध में किया दुकान बंद

 मानसी बाजार में हुई दुकान से लाखों की चोरी, आक्रोशित लोग बैठे धरना पर ,किया सड़क मार्ग चक्का जाम, दुकानदारों ने विरोध में किया दुकान बंद


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट


चोर गिरोह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठे दुकानदारों के साथ जनप्रतिनिधिगण 

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 सितंबर, 2022 ) । खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र के मानसी बाजार में दुकान से हुई लाखों की चोरी की घटना घटित होने की वारदात को लेकर जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में दुकानदारों ने सड़क मार्ग जाम कर चोरों की गिरफ्तार की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए ।


इधर स्थानीय प्रशासन के आने के बाद भी लोग धरना पर डटे हुए है । धरना पर बैठे जद यू नेता सह नगर पंचायत चुनाव प्रत्याशी सुमित कुमार सिंह एवं सांसद प्रतिनिधि सह मानसी प्रखंड के उप प्रमुख हीरालाल यादव ने चोरी की घटना का जमकर निन्दा किया ।

वहीं सुमित कुमार सिंह ने बताया की मानसी बाजार सहित आस- पास के क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना वढ़ गया है, चोर दुकान को निशाना बना रहा है, जहाँ व्यवसायी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं! इधर सुमित कुमार सिंह ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से घटना का जल्द उपभेदन करने का मांग किया है।

वहीं सांसद प्रतिनिधि हीरालाल यादव ने कहा मानसी बाजार में स्माइकरों की संख्या वेहतहाशा वढ़ गया है, जिसके कारण स्माइकर घटना का अंजाम दे रहा है! सांसद प्रतिनिधि हीरालाल यादव ने कहा मानसी क्षेत्र स्माइक, गांजा ओर शराब का मिनी नेपाल बना हुआ है ।

वहीं श्नी यादव ने कहा की स्थानीय चौकीदार का डयूटी रहने के वावजूद चोरी की घटना होना पुलिस की लापरवाही एवं कमजोरी दिखाता है! सुमित सिंह ने कहा की जब तक वरीय अधिकारी नहीं आता है हमलोग शांति ढंग से धरना पर बैठे रहेगें! इधर चोरी होने के बाद पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है जहाँ चोर चोरी कर भागते नजर आ रहे हैं! घटना करीब तीन बजे अहले सुबह की बताया जा रहा है । जहाँ अज्ञात चोरों ने घटना का अंजाम दिया है ।

इधर राजा इम्पोरियम कपड़ा व्यापारी प्रेम रंजन ने बताया की आज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों रुपये का कपड़ा ओर सीसीसी कैमरा भी लेकर फरार हो गया! इधर खुटिया में दिलीप साह किराना दुकान में भी चोरों ने हजारों रुपये का सामान ताला तोड़कर ले लिया! इधर थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया की चोरी की घटना की जांच की जा रही एवं सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है । 

आपको बतातें चलें की तीन रोज पहले भी अज्ञात चोरों ने मानसी बाजार के अरुण साह के दुकान में भी हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया लेकिन दुकानदार ने बताया की आवेदन स्थानीय पुलिस प्रशासन नहीं लिया! इधर घटना के बाद जब पता लगाया तो पता चला की जिस स्थानीय चोकीदार का मानसी बाजार में डयूटी था समय से पहले ही चौकीदार अपने अपने घर चला गया।

इधर सामाचार लिखे एवं भेजे जाने तक स्थानीय लोग धरना पर बैठे हैं एवं चक्का जाम किये है! इस दौरान दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकान बंद कर विरोध किया । इधर खगड़िया पुलिस इंसपेक्टर पवन कुमार ने भी घटना स्थल पर जांच करने पहुंचे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ गुड्डू कुमार की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments