खनन टास्क फोर्स, भूमि विवाद निराकरण, मद्य निषेध, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं भू अर्जन विभाग की विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक

 खनन टास्क फोर्स, भूमि विवाद निराकरण, मद्य निषेध, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं भू अर्जन विभाग की विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी ने की समीक्षात्मक बैठक


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


अंचल अधिकारी पटोरी को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से संबंधित सभी रैयतों को सूचित कर दे कि दिनांक 27.9.2022 एवं 28.9. 2022 को अंचल कार्यालय पटोरी में शिविर का आयोजन किया गया है। सभी अपना-अपना कागज उपस्थित होकर करेंगे जमा : जिलाधिकारी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2022) । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय - समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०: ०२ द्वारा दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता हैं कि कल दिनांक 23 सितंबर 2022 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स, भूमि विवाद निराकरण, मद्य निषेध, कब्रिस्तान घेराबंदी एवं भू अर्जन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आहूत की गई।


उक्त बैठक में अधीक्षक मद्य निषेध, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन रोसरा एवं समस्तीपुर, प्रभारी आपदा पदाधिकारी, प्रभारी राजस्व पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, रेल डीएसपी, एनएच के पीडी, एनएचएआई के पीडी, होमगार्ड के कमांडेंट जिला समादेष्टा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


बैठक में वी०सी के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं बैठक के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों कर्मचारियों को निम्नांकित निर्देश दिए गए:
15 दिनों से ज्यादा कोई भी मामला विनिष्टिकरण करने हेतु लंबित नहीं रखने का निर्देश रेल डीएसपी को दिया गया। साथ ही अगले 7 दिनों के अंदर विगत का सभी लंबित विनिष्टिकरण हेतु मामले को शून्य करने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्व त्यौहार का सीजन है, इसलिए मद्य निषेध हेतु छापेमारी एवं गिरफ्तारी की संख्या जहां तक हो सके करते रहेंगे। इसके साथ ही कहा कि जनसंपर्क कार्यालय के मदद से मद्य निषेध संबंधी फ्लेक्स/बैनर/पोस्टर लगवाने का निर्देश अधीक्षक मद्य निषेध को दिया गया। वहीं थाना में क्रिमिनल केसेस/हिट एंड रन/मद्य निषेध द्वारा पकड़ी गई गाड़ियां जो थाने में पड़ी रहती है, ऐसे वाहनों के लिए राज्य सरकार के नए निर्देशानुसार केंद्रीकृत वार्ड बनाकर रखना है, जिसके लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कब्रिस्तान घेराबंदी हेतु नया कब्रिस्तान घेराबंदी की सूची सभी अनुमंडल एवं अंचल कार्यालय को भेज दिया गया है, जिसके लिए अपने स्तर से देख लेने एवं उस पर अनुपालन करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी को दिया गया। साथ ही न्यास परिषद द्वारा आए मामले एवं जिले द्वारा दिए गए धार्मिक न्यास परिषद की सूची अलग अलग बनाने का निर्देश प्रभारी राजस्व पदाधिकारी को दिया गया।


भूमि विवाद :- सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय से संबंधित भू समाधान पोर्टल पर चेक करवा लेंगे की किसी भी प्रकार का मामला शून्य न हो।
अनुमंडल एवं थाना स्तर पर भूमि विवाद की बैठक निरंतर ससमय करते रहने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।


भू-अर्जन
NH 527E (रोसरा - बहेड़ी - दरभंगा पथ) । को लेकर विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 3G प्राक्कलन एनएच डिविजन जयनगर को उपलब्ध कराया गया है। इसपर जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि अगले सप्ताह में प्राक्कलन की स्वीकृति एवं राशि भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि भुगतान की कार्रवाई शीघ्र पूरा कर परियोजना पूर्ण कराया जा सके।
वहीं जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी रोसरा एवं शिवाजीनगर को निर्देशित किया गया कि संबंधित रैयतों को एलपीसी निर्गत करते हुए राशि का भुगतान कराएं।
साथ ही  NH-322 ( मुसरीघरारी- दरभंगा प्रस्तावित बाईपास) : के मामले में जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित बाईपास के लिए 19 राजस्व ग्रामों का 3(A) प्रारूप का अनुमोदन अब तक नहीं हुआ है। इस संबंध में उपस्थित कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि R.O  कार्यालय में लंबित है, उन्हें निर्देशित किया गया कि उनसे मिलकर अनुमोदन करा ले।
जिलाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 3(D) एवं 3 (G) की कार्रवाई समांतर प्रारंभ की जाए, ताकि अर्जन की कार्रवाई शीघ्र पूरा हो सके।
इसके साथ ही ताजपुर- बख्तियारपुर गंगा नदी पर फोरलेन पुल एवं पहुंच पथ मामले को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस परियोजना हेतु सभी राजस्व ग्रामों का प्राधिकार सौंपा जा चुका है। मात्र एक राजस्व ग्राम चकसाहो, चादर नंबर 1 के लिए राशि प्राप्त हुआ है, जिसमें से लगभग 10 करोड़ रुपया वितरण किया जा चुका है। उन्हें निर्देशित किया गया कि उक्त राजस्व ग्राम में जाकर कैंप का आयोजन करके राशि का भुगतान कर इस माह तक समाप्त करें।
वहीं अंचल अधिकारी पटोरी को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से संबंधित सभी रैयतों को सूचित कर दे कि दिनांक 27.9.2022 एवं 28.9. 2022 को अंचल कार्यालय पटोरी में शिविर का आयोजन किया गया है। सभी अपना-अपना कागज उपस्थित होकर जमा करेंगे का दिशा निर्देश दिया गया।

उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित