बाढ़ की कहर से लोगो की बढ़ी परेशानी, बढ़ते जल स्तर एवं बारिश के कारण पशुओं के सामने भी चारे के पड़े किल्लत

 बाढ़ की कहर से लोगो की बढ़ी परेशानी, बढ़ते जल स्तर एवं बारिश के कारण पशुओं के सामने भी चारे के पड़े किल्लत


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


ग्रामीण इलाकों में बरसात की पानी के जल जमाव के कारण पशुओं को चारा देने में पशुपालकों को उठानी पड़ रही है काफी परेशानी

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 सितंबर, 2022) ।  गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर से तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर पंचायत के विभिन्न वार्डों में बाढ़ की स्थिति भयावाह बनी हुई है ।  बढ़ते जल स्तर एवं बारिश के कारण पशुओं के सामने भी चारे के किल्लत पड़े हुए हैं।

इस पंचायत में कुल 07 वार्ड हैं। स्थिति यह है कि इस पंचायत के एक भी वार्ड ऐसे नहीं हैं जिसमें बाढ़ का पानी प्रवेश न किया हो । घरों के भीतर बाढ़ का पानी प्रवेश किए सप्ताह भर से ऊपर हो गए हैं । वहीं बहुतेरे लोग इसको लेकर बेघर हो रहे हैं । लोग अपने परिवार के साथ घर की छत पर रहने को विवश हैं ।

वहीं वार्ड संख्या 14 एवं 13 की स्थिति बुरी बनी हुई है । लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है । पीड़ित घनश्याम सिंह, साधू सिंह, कृष्णनंदन सिंह आदि ने बताया कि पानी से जलमग्न डूबी हुई जमीन की वजह से लोग चाहकर भी पशुओं के चारे की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं । तकरीबन 85 फीसदी फसल नष्ट हो गए हैं ।

खेतो में जल जमाव हो जाने के कारण मक्का, धान, स्वाबीन, सब्जी की भरपूर क्षति हो गई है। आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बरसाती व जंगली कीड़ों के प्रकोप फैलने की आशंका से लोग सहम से गये हैं । वहीं लोगों को खाने पर भी लाले पड़ने लगे हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों के लोगों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर भी आपदा से संबंधित किसी तरह की सहायता हम पीड़ितों के लिए नहीं किया गया है ।

केवल मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचते हैं । लेकिन व्यवस्था उपलब्ध कराने के बदले सिर्फ आश्वाशन देते हुऐ सांत्वना परोस कर चले जाते हैं । इस संबंध में अंचलाधिकारी, तेघड़ा सुजीत सुमन ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए प्रशासन हर संभव मदद के लिए प्रयत्नशील हैं ।  मधुरापुर का विभागीय अवलोकन कर पीड़ितों के लिए सुविधा मुहैया कराई जाएगी । अब देखना है कि मथुरापुर पंचायत वासियों को आपदा प्रबंधन विभाग सहायता प्रदान करती है या आश्वासन के शिवाय कुछ नहीं करती हैं आने वाला समय में देखा जा सकता है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित