अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गोलीकांड के चारों अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गोलीकांड के चारों अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


     बेगूसराय पुलिस की हिरासत में चारों शार्प शूटर

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 सितंबर, 2022 ) । विगत दिन मंगलवार की शाम बेगूसराय में लगभग 40 किलोमीटर में 40 मिनट तक दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग का एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।

जिसको लेकर 48 घण्टों तक बेगूसराय से लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के अंदर हड़कम्प मच गया था । वहीं घटना को लेकर जिले में राजनीति भी खूब हुआ ।

वही घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र साथ ही बेगूसराय पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार बेगूसराय के द्वारा घटित घटना के उद्देश्य एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चार विशेष टीम का गठन किया गया !

गठित विशेष टीम के द्वारा लगातार आसूचना संकलन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किया गया । वही बेगूसराय के साथ ही 6 जिले खगड़िया, समस्तीपुर, जमुई, मुंगेर, लखीसराय एवं रेल पुलिस जमालपुर के सहयोग एवं पुलिस मुख्यालय के सहयोग से 22 सीसीटीवी कैमरा जाँच में दो मोटरसाइकिल पर 4 अपराधी घटना को अंजाम देकर भागते दिखे ।

सूत्रों से जो जानकारी मिली उसके आधार पर 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 2 देशी पिस्टल 6 कारतूस एवं अन्य अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल एवं कपड़े बरामद किया गया है । 

गिरफ्तार अपराधी की पहचान चुनचुन कुमार उर्फ सत्यजीत पिता परमानंद सिंह निवासी बीहट थाना बरौनी, सुमीत कुमार पिता भोला चौधरी पता हाजीपुर पीपरा वॉर्ड 04 थाना बरौनी, केशव कुमार उर्फ नगवा पिता रामविनय सिंह पिता बीहट थाना ऑफ सी ई, के साथ ही युवराज कुमार उर्फ सोनू  पिता राजीव सिंह उर्फ मुठन सिंह निवासी जैमका थाना रिफाइनरी जिला बेगूसराय सभी अपराधी बेगूसराय जिला के ही बताया गया है ।

सभी अपराधियों से गहन पुछताछ किया जा रहा है । पुछताछ बाद जेल भेज दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने प्रेसकर्मियों को प्रेस वार्ता के दरम्यान दिया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित