सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को चिन्हित कर समस्या का समाधान करने की मोदी सेवा संस्थान की प्रशिक्षण शिविर में की गई अपील

 सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को चिन्हित कर समस्या का समाधान करने की मोदी सेवा संस्थान की प्रशिक्षण शिविर में की गई अपील


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


   साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  01 सितंबर, 2022 ) । सामाजिक संस्था मोदी सेवा संस्थान की साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
ग्राम मालपुर के लोहागीर पंचायत में चितरंजन कुमार सिंह जी के दरवाजे पर श्रीमती मीनू कुमारी की अध्यक्षता में  मोदी सेवा संस्थान के बैनर तले साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन किया गया।

साप्ताहिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रभात कुमार सुमन (गुड्डू), मुखिया लोहागीर पंचायत के साथ ही मुख्य अतिथि कमलकांत राय, पूर्व  मुखिया सह मुखिया पति चैता - दक्षिणी , विशिष्ट अतिथि - संजय कुमार बब्लू  (सचिव) एन. जी. ओ संघ बिहार के साथ ही संस्था के प्रदेश सचिव यशवंत कुमार चौधरी , अध्यक्ष चन्द्रदीप राय , कोषाध्यक्ष सुनील कुमार , उपाध्यक्ष रामश्रेष्ठ साह, रामकृष्ण ठाकुर, प्रशांत कुमार , शंकर सिंह, दिनेश राम, प्रीति कुमारी (झांसी की रानी ) , श्याम कुमार चौधरी, मुन्नी देवी, शबनम कुमारी इत्यादि ने सामूहिकरूप से किया।


प्रशिक्षण शिविर को संवोधित करते हुए प्रदेश सचिव ने  सरकार के द्वारा चलाऐ जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी ।

प्रशिक्षण में उपस्थित कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि सरकारी योजना शिक्षा, स्वास्थ्य , बेरोजगारी, तथा कुटीर उद्योग से सभी लोगों को लाभ मिले इसके लिए लाभ से वंचित लोगों को चिन्हित कर समस्या का समाधान कर उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य की शुरुआत करने की जरुरत है ।

इस मौके पर संस्थान के दर्जनों सदस्यों के साथ ही पदाधिकारीगण मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित