दुर्गापूजा के त्यौहार को शांति व सौहार्द पूर्ण मनाने को लेकर गुरुवार को बखरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

 दुर्गापूजा के त्यौहार को शांति व सौहार्द पूर्ण मनाने को लेकर गुरुवार को बखरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट

डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च में बिहार सशस्त्र बल तथा होमगार्ड के जवान रहे मौजूद


फ्लैग मार्च के दर्मियान एसडीपीओ बखरी चंदन कुमार ने जनमानस को सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पुजा मनाने की अपील करते हुऐ किया पत्रकारों को संवोधित

बेगूसराय, बिहार ।( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 सितंबर, 2022)। दुर्गापूजा के त्यौहार को शांति व सौहार्द पूर्ण मनाने को लेकर गुरुवार की शाम बखरी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीपीओ चंदन कुमार कर रहे थे । मार्च में बिहार सशस्त्र बल तथा होमगार्ड के जवान मौजूद रहे ।

फ्लैग मार्च क्षेत्र के वैष्णवी दुर्गा मंदिर से निकलकर पूरे बाजार, बैंक चौक, पुरानी दुर्गा मंदिर, विवेकानंद चौक, थाना चौक, नव दुर्गा मंदिर, महादेव चौक, ढाला चौक, फरकिया बस स्टैंड आदि जगहों पर निकाला गया ।

इस दौरान एसडीपीओ श्री कुमार ने तीनों मंदिरों के आयोजकों से लाइसेंस लेने, मेला परिसर में वोलेंटियर को रखने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, भारी सहित छोटे बड़े वाहनों यथा ई रिक्शा, ठेला, बस, ट्रक को आगामी 1 अक्टूबर से पाबंदी लगा दी गई है ।

मेला परिसर में कोई भी वाहन पकड़े जाने पर जुर्माना भी वसूल किया जायेगा । वही थाना प्रभारी ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गापूजा आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए । इसके साथ ही कहा कि कोरोना काल से मुक्ति मिलने के दो वर्षो के बाद उल्लास मनाने का दिन आया है ।जिसे आपसी भाईचारे के साथ मिलकर दुर्गापूजा की खुशियां एक दूसरे के साथ साझा करें ।

उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि हुड़दंगियों से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है, लेकिन आपलोगो की जवाबदेही बनती है कि अशांति फैलाने वाले तत्वों की निगहबानी करे और पुलिस को अविलंब सूचित करें । मौके पर एसआई सिंटू कुमार झा,एएसआई एसएन सिंह आदि मौजूद थे ।

 https://youtu.be/jFUr5bzg3vk


फ्लैग मार्च के दर्मियान पत्रकारों को संबोधित करते हुऐ बखरी एसडीपीओ चंदन कुमार ने क्या कहा सुनने के लिए बने रहे जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के साथ....


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित