मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मिलने से बेगूसराय जिले में मचा हड़कंप

 मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज मिलने से बेगूसराय जिले में मचा हड़कंप


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चंद्र किशोर पासवान की रिपोर्ट


भर्ती मरीज की डॉक्टरों ने मंकीपॉक्स के अधिक लक्षण होने की वजह से इसे संदिग्ध मरीज मान कर किया इलाज शुरू

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 सितंबर, 2022)। बेगूसराय जिला में मंकीपॉक्स के मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गई है । मंकीपॉक्स संदिग्ध मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा गया है। हालांकि यह जांच के बाद स्पष्ट होगा कि बच्ची को मंकीफॉक्स है या चिकन पॉक्स, लेकिन डॉक्टरों ने मंकीपॉक्स के अधिक लक्षण होने की वजह से इसे संदिग्ध मरीज मान कर इलाज शुरू किया है।

दरअसल मटिहानी प्रखंड के जिला पुनर्वास निवासी मनोज दास की 8 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्ण कुमार ने उसका इलाज किया और सदर अस्पताल में भर्ती किया है इलाज के बाद सदर अस्पताल के डाक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि बच्ची मे मंकीपॉक्स के लक्षण हैं, जिस तरह मंकीपॉक्स में पूरे शरीर में दाने होते हैं उसी तरह के दाने और अन्य लक्षण हैं।

वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है, वरिष्ठ डॉक्टर से भी दिखाया गया है। जांच कराई जा रही है जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्ची को मंकी पॉक्स है या चिकन पॉक्स जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित