समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड सं० : ५ से राजद नेत्री पिंकी कुमारी ने की अपना नामांकन पत्र सैकड़ों समर्थकों के साथ दाखिल

 समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड सं० : ५ से राजद नेत्री पिंकी कुमारी ने की अपना नामांकन पत्र सैकड़ों समर्थकों के साथ दाखिल   

       
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट           


सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अभ्यर्थी पिंकी राय अपने प्रस्तावक राजेश कुमार वर्मा, समर्थक सुर्यमुखी देवी के साथ नामांकन पत्र दाखिल उपरांत किया प्राप्ति रसीद प्राप्त

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २१ सितंबर,२०२२)। समस्तीपुर नगर निगम प्रक्षेत्र के धर्मपुर मुसापुर वार्ड नं० : ५ से वार्ड पार्षद पद के लिए राजद नेत्री पिंकी कुमारी उर्फ पिंकी राय ने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए आगे आते हुई उनसे आशीर्वाद लें अपने प्रस्तावक राजेश कुमार वर्मा पत्रकार, समर्थक सुर्यमुखी देवी के साथ अपना नामांकन पत्र जिला समाहरणालय में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर के समक्ष दाखिल किया।


नामांकन पूर्व राजद नेत्री पिंकी कुमारी अपने आवास पर समाज के प्रबुद्धजनों को संवोधित करते हुए कहीं की इस बार आप मतदाताओं की राय से अपने वार्ड के क्षेत्र की विकास को लेकर आज आप सबों के आशीर्वाद से वार्ड 5 के पार्षद सीट के लिए अपना नामांकन कर रही हूं ।

अगर हमारी जीत हो जाती हैं तो क्षेत्र में शिक्षा के साथ साथ हरेक सरकारी योजनाओं को धरातलीय करने का कार्य अवश्य करूंगी ।

आप अपने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए एक बार सेवा करने का मौका आप सब हमें अवश्य देना चाहेंगे ।

मेरा वादा है आप हमें अपना मत स्वंत्रत तरीक़े से देंगे और हम क्षेत्र की चहुंमुखी विकास करने का वादा ही नहीं शपथ लेकर कहती हूं की आप सबों के लिए हमारा दरवाजा पार्षद नहीं हूं तो भी खुला हुआ है अगर मौका देने का काम किये तो 24 घंटे आपकी सेवा के लिए तैयार रहूंगी।

भावी प्रत्याशी सह राजद नेत्री पिंकी कुमारी उर्फ पिंकी राय नामांकन जनसभा के संवोधन उपरांत आवासीय परिसर से अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुऐ समाहरणालय स्थित नगर निकाय चुनाव के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।


नामांकन उपरांत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय से निकल

https://youtu.be/PVyZExYDwQo

बाबा थानेश्वर के साथ ही वीर हनुमान संकट मोचन को प्रणाम करते हुए  जीत के लिए प्रार्थना की ।

इस मौके पर जाप नेता मनीष कुमार यादव, जे०के०यादव, सुजय कुमार, अजय कुमार, मनप्रीत नायक, शीला देवी, उर्मिला देवी, पवित्री देवी, राहुल कुमार, कुन्दन कुमार, मंजय कुमार, मनोज कुमार चौधरी , रेखा देवी, सीता देवी, सरिता कुमारी, हरिशंकर प्र० श्रीवास्तव, रंजन कुमार,

अनीता देवी, स्मिता कुमारी सहित राजद के वरिष्ठ नेता राकेश कुमार ठाकुर के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ता सहित वार्ड के महिला-पुरुष, नौजवान, युवक-युवतियां नामांकन रैली में शामिल हुए।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments