मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आवेदकों का चयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक

 मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आवेदकों का चयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई बैठक 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


मतस्य विभाग द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की गई समीक्षात्मक बैठक का आयोजन

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 सितंबर, 2022 ) । जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी के हवाले से ईमेल द्वारा मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक एवं प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आवेदकों का चयन हेतु बैठक अपराहृन 12:30 से समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई ।


बैठक में विभागीय योजनाओं का समीक्षा निम्न अवयवों के आलोक में की गई । वहीं उक्त बैठक में निर्धारित निर्माण एवं निर्माण विभाग द्वारा लगभग 75% उपलब्धि हासिल की जा चुकी है।

इसकी जानकारी बैठक में मतस्य पदाधिकारी ने देते हुए कहा कि दिसंबर, २०२२  तक शत प्रतिशत की उपलब्धि हेतु जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया है। वहीं मत्स्य विपणन योजना, मत्स्य बीज हैचरी, उनंत इनपुट योजना , मत्स्य बीज वितरण योजना एवं लघु तथा मत्स्य अलंकारी मछलियों का संवर्धन इकाई में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है, इसके साथ ही मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत कुल 16 अवयवों में 124 आवेदन ऑनलाइन से प्राप्त की गई है।

इसमें कुल 29 आवेदन नया तालाब निर्माण मध्य में, 12 रेकरिंग तलाब मध्य में, 5 मोपेड सह आईस बॉक्स में, एक 01 लघु अलंकार इकाई में, दो 02 मध्यम अलंकारी इकाई में, 4 मोबाइल फिश कियोस्क योजना में , आई भूमि में क्रेज कल्चर हेतु एक 01 आवेदन, आईस प्लांट/ कोल्ड स्टोरेज का निर्माण हेतु एक 01 आवेदन, साइकिल सह आईस बॉक्स में कुल 38 आवेदन, जिंदा मछली विक्रय केंद्र में 01 एक आवेदन के साथ ही प्रसार एवं सलाह सेवा केंद्र हेतु एक 01 आवेदन, बृहद बायो फ्लॉक हेतु चार 04 आवेदन, मध्यम बायो फ्लाॅक हेतु 04 चार आवेदन के साथ ही

लघु आर०ए० एस० ईकाई हेतु 01 एक आवेदन,वहीं बायो फ्लाॅक तालाब निर्माण हेतू 09 नौ आवेदकों के चयन हेतू समीक्षा पटल पर रखी गई जिसे जिलाधिकारी द्वारा सहमति प्रदान की गई। वहीं उक्त बैठक में वर्ष 2022-23 के विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है ।

जिसमें शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया । इसके साथ ही बैठक में पर्यटन विभाग द्वारा जल क्रीड़ा केन्द्र का विकास हेतु 02 जगहों को नामित करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया । जिसके आलोक में कल्याणपुर अंचल स्थित मुक्तापुर माइन एवं खानपुर अंचल स्थित मषीना मॉईन का नाम प्रस्तावित है ।

वहीं उक्त बैठक में उपस्थित आवेदकों से जिलाधिकारी महोदय द्वारा उनके कार्यों की समीक्षा की गई । सभा अंत में अध्यक्ष महोदय के अनुसार सभी को धन्यवाद देते हुए मतस्य पदाधिकारी द्वारा बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई । उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा ई-मेल द्वारा मतस्य विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित