थैंक गॉड मूवी के बहिष्कार और बैन करने की माँग जोरों पर : अजीत सिन्हा

 थैंक गॉड मूवी के बहिष्कार और बैन करने की माँग जोरों पर : अजीत सिन्हा


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


भगवान श्री चित्रगुप्त के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे इसके लिए हमें टकराव का रास्ता ही क्यों न अपनानी पड़े..?: मनोज सक्सेना


ऐसा देखा जा रहा है कि बॉलीवुड के लोग सनातन धर्म के देवी - देवताओं की अपमान विगत कई वर्षो से अपने फिल्म के माध्यम से आपत्तिजनक सामाग्री परोसकर कर रहे हैं जो कि घोर निंदनीय है : विश्वास कैलाश सारंग


थैंक गॉड फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी से कांग्रेस महासचिव रवि सक्सेना ने पत्र के माध्यम की मांग

बोकारो,झारखण्ड ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 अगस्त,2022 )। कहते हैं कि एकला चलो रे के बाद करवां बनता ही है यदि विरोध स्वरूप माँग सही और उचित हो । और यहां पर तो मामला एक समाज विशेष के साथ पूरे सनातन धर्म के अनुयायियों से जुड़ा है तो फिर विरोध क्यों न हो..? और इसके लिए समाज प्रेमी और सनातन धर्मी एकजुट क्यों न हों..?


आज देश में बॉलीवुड के फिल्म, सीरिअल, बेब सीरीज इत्यादि धर्म को गलत स्वरूप में परोसने की एक माध्यम बन गई और सनातन धर्म को असत्य रूप में परोसकर बॉलीवुड वाले इसकी मर्यादा को गिराने पर तुले हुये हैं और इसी कड़ी में कई फ़िल्मों की बहिष्कार हो चुकी है और अगली फिल्म थैंक गॉड जो टी सीरीज के बैनर तले मुख्य कलाकार अजय देवगन के द्वारा अभिनीत दीपावली के अवसर पर  प्रदर्शित होने जा रही है उसकी भी बहिष्कार और बैन करने की मांग कई सामाजिक और धार्मिक संगठन कर रहे हैं।

आइये जानते हैं किसने क्या कहा..?
भाजपा नेता और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना ने कहा कि यदि कायस्थ समाज और हिन्दू धर्म के लोग अपने हक के लिए यदि एकजुट नहीं हुये और सनातन धर्म पर हमले की प्रतिकार नहीं किये तो अपने समाज और धर्म के लोंगो को हमेशा अपमानित होना पड़ेगा। भगवान श्री चित्रगुप्त के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे इसके लिए हमें टकराव का रास्ता ही क्यों न अपनानी पड़े..?


इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वास कैलाश सारंग ने भोपाल में कायस्थ समाज के साथ हिन्दू धर्म के माननीयों की एक बैठक बुलाकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि बॉलीवुड के लोग सनातन धर्म के देवी - देवताओं की अपमान विगत कई वर्षो से अपने फिल्म के माध्यम से आपत्तिजनक सामाग्री परोसकर कर रहे हैं जो कि घोर निंदनीय है और इसी तारम्यतम में हाल ही में थैंक गॉड फिल्म की ट्रेलर रिलीज हुई है ।

जिसमें अजय देवगन ने कायस्थ समाज के अराध्य श्री चित्रगुप्त की घोर अवमानना अर्धनग्न स्त्रियों को दिखाकर एंव अभद्र टिप्पणी कर की है। जिससे कायस्थ समाज सहित सनातन धर्म के अनुयायियों में रोष व्याप्त है। और इस हेतु उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जी से इस फिल्म को बैन करने की मांग की है। इस बैठक में ललित जैन, सुशील श्रीवास्तव, डॉ संजय श्रीवास्तव, सौरभ कुलश्रेष्ठ, गौरव खरे, मीना - अरुण श्रीवास्तव, आराधना - संजय श्रीवास्तव, अभय प्रधान, श्री राम शर्मा, वीरेंद्र पप्पु राय, शीला - ज्ञान भटनागर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर से निंदा की।


इसी क्रम में मध्यप्रदेश कॉंग्रेस कार्य समिति के महासचिव रवि सक्सेना ने थैंक गॉड फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी जी से की है। आगे उन्होंने अपने पैड पर जारी पत्र में कहा है कि श्री चित्रगुप्त समस्त सनातन धर्म के न्यायाधीश हैं और ऐसे पुनीत देवाधिदेव का अपमानजनक चित्रण निश्चित रूप से केवल कायस्थ समाज का ही नहीं अपितु सम्पूर्ण सनातन धर्म के लोंगो का अपमान है और इस तरह की फिल्म आखिर कैसे फिल्म सेंसर बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल कर लेती है? जो कि निश्चित रूप से जाँच की विषय है।
राष्ट्रीय अमन महासंघ के सर महासंघ दिग्दर्शक और नेताजी सुभाष सेना के कमांडर - इन - चीफ अजीत सिन्हा पहले भी इस प्रकरण पर रोष प्रकट कर सनातनियों से इसके बहिष्कार में भाग लेने का आह्वान कर चुके हैं और साथ में अपने वकील साथियों सह मीडिया के बंधुओं से भी यह अपील की है कि आप देश के विभिन्न जिला न्यायालयों के माध्यम से केस कर अभियुक्तों को सम्मन कोर्ट के माध्यम से जारी करवायें और उन्हें कोर्ट में अपीयर होने पर मजबूर करें और माननीय न्यायालय से इस फिल्म को बैन करने की माँग करें जो समाज विकास विशेष के साथ सनातन धर्म के लोंगो की भावना को आहत करती हो।


भाजपा समर्थक मंच बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अशोक कुमार ने भी अपनी आपत्ति दर्ज करा कर ऐसी फिल्म को बैन करने की मांग की है और यदि फिल्म प्रदर्शित हो जाये तो इस फिल्म की पूर्ण बहिष्कार की मांग अपने समाज सहित सनातनी जनों से की है।
कायस्था फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज किशोर लाल श्रीवास्तव जी ने भी बॉलीवुड की ऐसी हरकत की निंदा करते हुए इस फिल्म थैंक गॉड की पूर्ण बहिष्कार की मांग की है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद् के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिहर सिन्हा और इसी संस्था के सचिव प्रमोद सिन्हा ने संयुक्त बयान में थैंक गॉड फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकार आदि की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति, संस्था या समुदाय को कायस्थों के अराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त के प्रति अशिष्ट एंव अभद्र छायांकन का अधिकार नहीं है और संपूर्ण कायस्थ समाज अप्रिय अवांछित दृश्यों और संवाद को हटाने की मांग करते हैं नहीं तो रिलीज होने पर सभी सिनेमा हाल के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा और इसके लिए संस्था कानूनविदों से कानूनी राय ले रही है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित