यूबीआई के केंद्रीय महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार झा समस्तीपुर आकर हुए भाव विभोर

 यूबीआई के केंद्रीय महाप्रबंधक  अमरेन्द्र कुमार झा समस्तीपुर आकर हुए भाव विभोर


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


गोल्ड ऋण शाखा शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय महाप्रबंधक ने कई स्मृतियों को किया साझा


यहाँ के लोगों का मुख्य कार्य कृषि है।ऐसे में उन्हें  बैंकिग प्रणाली से अधिक से अधिक जोड़ने की जरूरत है ताकि यहाँ और तेजी से विकास हो सके : अमरेंद्र कुमार झा

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 सितंबर,2022)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, केंद्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक अमरेन्द्र कुमार झा ने कल शुक्रवार को समस्तीपुर में गोल्ड ऋण शाखा का शुभारंभ किया ।

मौके पर राँची अंचल के महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी और इस अंचल के समस्त क्षेत्र प्रमुख उपस्थित थे। गोल्ड ऋण शाखा के शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय महाप्रबंधक समस्तीपुर शहर से अपने लगाव को साझा करते हुए भाव विभोर हो गए ।


गौरतलब है कि यू बीआई में श्री झा ने शिखर तक का जो सफर अब तक तय किया है उसमें विद्यापति की तपोभूमि समस्तीपुर की मिट्टी की भी भूमिका रही है । श्री अमरेन्द्र कुमार झा का जन्म जगत जननी की जन्मभूमि सीतामढ़ी जिला में हुआ था लेकिन उन्होंने आरम्भिक से लेकर उच्च शिक्षा तक का सफर समस्तीपुर में ही तय किया ।

शायद यही कारण है कि श्री झा समस्तीपुर में आकर इस शहर से अपने जुड़ाव को छुपा नहीं सके। उन्होंने इस पल को खुद के लिए ऐतिहासिक बताया। श्री झा कुछ पल अपने बच्चपन में खोते हुए कहा कि इस जगह के लोग अत्यंत परिश्रमी और कार्य के प्रति समर्पित होते हैं।

उन्होंने लोगों के लगन की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ के लोगों का मुख्य कार्य कृषि है।ऐसे में उन्हें  बैंकिग प्रणाली से अधिक से अधिक जोड़ने की जरूरत है ताकि यहाँ और तेजी से विकास हो सके।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित