पुरानी रंजिश को लेकर आतताइयों ने मुकदमा वापस नहीं लेने को लेकर पड़ोसी के साथ मारपीट कर किया कुल्हाड़ी से वार कर बुरी तरीक़े से घायल

 पुरानी रंजिश को लेकर आतताइयों ने मुकदमा वापस नहीं लेने को लेकर पड़ोसी के साथ मारपीट कर किया कुल्हाड़ी से वार कर बुरी तरीक़े से घायल


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


सदर अस्पताल में इलाजरत मारपीट से हुऐ घायल सुरेश साहनी व उनकी पत्नी व बच्चे ने लगाया न्याय दिलाने की प्रेस से गुहार 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2022 ) । आपसी झंझटाबात न्यायालय से मुकदमा वापस नहीं लेने को लेकर पड़ोसी पोसन सहनी के साथ ही उसके परिवार वालों ने विगत 18 सितंबर को  देवधा निवासी सुरेश सहनी के साथ ही उनकी पत्नी रंजू देवी, पुत्र छोटू कुमार सहनी, विक्की कुमार को सपरिवार मिलकर कुल्हाड़ी से वार कर बुरी तरीक़े से घायल कर दिया ।

घटना के संदर्भ में बताया जाता हैं की न्यायालय में चल रहे मुकदमे को वापस लेने की मांग सुरेश सहनी से पोसन सहनी व उसके घर परिवार के द्वारा की जा रही थी । मुकदमा नहीं वापस लेने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था।

भुक्तभोगी परिवार द्वारा मुकदमा वापस नहीं लेने की बात कहने पर पोषण सहनी व उसके परिवार के अन्य लोगों द्वारा लोहे की कुल्हाड़ी से वार कर बुरी तरीके से लहुलुहान कर दिया गया।


सभी घायलों को स्थानीय ग्रामीण द्वारा पीएचसी में ईलाज हेतू ले जाया गया जहां से औपचारिक ईलाज करते हुऐ सदर अस्पताल भेज दिया गया । सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों में से एक व्यक्ति की अति बुरी तरीक़े से घायल होने की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर द्वारा पटना पीएमसीएच सफल इलाज के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है बाकी तीन घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।

जहां डॉक्टर ने उनलोगों को खतरे से बाहर बताया है । उक्त मारपीट की घटना की इतिला जब स्थानीय थाना को दिया गया तो बताया गया की सर्वप्रथम इलाज कराईऐ उसके बाद मुकदमा दर्ज करवाइऐ। बहरहाल सभी घायल अपना इलाज करातें हुऐ प्रेस के माध्यम से जिला पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हुऐ मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायिक तौर से सजा देने की मांग किया है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित