जमाबंदी नामांतरण पर आरसी प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग की

 जमाबंदी नामांतरण पर आरसी प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग की


जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट


                                जमाबंदी नामांतरण

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बुलेटिन कार्यालय 04 सितंबर, 2022)।    बखरी अनुमंडल भूमि विवाद के मामले में काफी आगे बढ़ गया है। इसी बीच जमाबंदी नामांतरण पर रोक लगाने के लिए बखरी सतखुट्टी वार्ड 11 निवासी स्व. पीताम्बर सिंह के पुत्र आरसी प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी बेगूसराय को आवेदन देकर जमाबंदी नामांतरण करने पर रोक लगाने की मांग किया है।

आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि उनका पैतृक भूमि बखरी कामास्थान में है। जिसका विवरण मौजा- बखरी, थाना नं- 157, तौजी - 597, जमाबंदी नं.- 27, खाता- 733, खेसरा- 1130, 1131,1133, रकवा 9 कठ्ठा 12 धुर 10 धुरकी 15 फुरकी जमीन में मैं आधा का हिस्सेदार हूं।

जिसमें मेरा छोटा भाई लालमणि सिंह अपने हिस्से की आधी जमीन बिक्री कर चुका है,और अधिनस्थ कर्मचारी के मेल में लाकर मेरे हिस्से की जमीन पर अपना नामांतरण करना चाहता है।

दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जबकि इस संबंध में दीवानी मुकदमा संख्या 13/15 मुंसिफ कोर्ट बखरी एवं दीवानी मुकदमा संख्या 11/19 सबजज बखरी न्यायालय में उसके विरुद्ध लंबित है।

श्री सिंह ने जिलाधिकारी से अपने स्तर से कार्यवाही कर नामांतरण पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित