सड़क दुर्घटना में हुई ट्रक से कुचल एक मासूम की दर्दनाक हादसे में मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटो सड़क जाम

 सड़क दुर्घटना में हुई ट्रक से कुचल एक मासूम की दर्दनाक हादसे में मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घंटो सड़क जाम


ट्रक से कुचलकर हुई आठ वर्षीय मासूम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया घण्टों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


मृतक मासूम के शव के साथ रोषड़ा-समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करते आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 सितंबर, 2022 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के शंकर चौक पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में बेलसंडी तारा पंचायत के वार्ड 09 निवासी चंदन सहनी के पुत्र आयुष कुमार (8) की ट्रक से कुचला जाने के कारण घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

मिली जानकारी मुताबिक घटना के संबंध में बताया जाता है कि आयुष कुमार बुधवार के सुबह राजकीय मध्य विद्यालय बेलसंडी तारा में पढ़ने के लिए गया था । जो करीब 1:00 बजे अपने घर वापस लौट रहा था । तभी पीछे से आ रही ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही से ठोकर लग गया जिससे मासूम अगले चक्के के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

वहीं ट्रक चालक घटनास्थल से ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गए। ग्रामीणों की भीड़ अंगारघाट ट्रक का पीछा भी किया लेकर पकड़ में नहीं आ सका। फरार ट्रक की निबंधन सं० BR 01 G / 8144 बताया जा रहा है।


जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा विभूतिपुर पीएचसी ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया उपरांत आक्रोशित ग्रामीण लोगों की भारी भीड़ ने

https://youtu.be/Ro2jkLeH3tE

घटनास्थल के समीप शव को सड़क पर रखकर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे ।

इसके साथ ही आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहें थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर जाम को हटाने के लिए लोगों को समझाने बुझाने में लगे रहे । लेकिन ग्रामीण मुआवजे मिलने तक जाम हटाने को तैयार नहीं हुऐ।

आक्रोशित ग्रामीणों लोगों ने शिक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की स्कूल सड़क किनारे अवस्थित है जब स्कूल की छुट्टी होती हैं तो चाहिए शिक्षक को बच्चों को सड़क मार्ग को पार करवा दे लेकिन वैसा नहीं करते हैं ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित