बखरी में चोरों के गैंग कैमरों में हुऐ कैद चोरी करने के दरम्यान छानबीन में जुटी बखरी पुलिस प्रशासन
बखरी में चोरों के गैंग कैमरों में हुऐ कैद चोरी करने के दरम्यान छानबीन में जुटी बखरी पुलिस प्रशासन
जनक्रांति कार्यालय से आदित्य राज संवाद सूत्र की रिपोर्ट
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की फुटेज की जांच करती बखरी पुलिस चोरी की वारदात स्थल पर
बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 सितंबर, 2022)। बेगूसराय जिला के बखरी प्रखंडान्तर्गत बखरी थाना क्षेत्र के गंगराहो मोहनपुर चौक स्थित दुकानों में सोमवार की देर रात करीब आधा दर्जन लाठी डंडे से लैस चोरों की गैंग द्वारा कईक दुकानों में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार गंगराहो चौक के एक सोना चांदी की दुकान में भी पीछे का दीवार काट कर चोरी की घटना को अंजाम चोरों की गैंग ने देना चाहा, लेकिन चोर सफल नही हो सका ।
बताया जाता है कि उक्त दूकान में लगे कैमरों से चोरों की गैंग का पहचान किया जा रहा है ।
सीसीटीवी फुटेज में सभी चोर अपने अपने मुंह में गमछा लपेटे हाफ पैंट शर्ट में नजर आ रहा है।
चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही बखरी पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने के साथ ही घटना की वारदात में शामिल चोरों की तलाश शुरू कर दिया गया है।
स्थलीय बखरी पुलिस घटना की पुछताछ की । अब देखना यह है की हरेक घटनाओं की तरह ऐ घटना भी जांच तक ही सिमटकर रह जाता हैं या चोरी की वारदात को गैंग बनाकर करने वालों की गिरफ्तारी सुनिश्चित होती है।ऐ सरेआम चर्चा का विषय बनकर रह गया है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र आदित्य राज बखरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments