बखरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सात मामले का दो कुखयात शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार

 बखरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सात मामले का दो कुखयात शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गई प्रेस वार्ता का आयोजन

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 सितंबर, 2022 ) । बेगूसराय जिला के बखरी थाना अन्तर्गत सात मामले में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधी को बखरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा आयोजित प्रेस   वार्ता में उपरोक्त जानकारी दी गई की । 

प्रेसवार्ता में पत्रकारों से डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि बखरी थाना अन्तर्गरत शराब माफिया के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जाता रहा था। इन पर शराब कारोबार , रंगदारी, समेत आधे दर्जन से अधिक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस निरीक्षक योगेंद्र कुमार के आदेशानुसार बखरी एसडीपीओ ने एक विशेष टीम गठित किया जिसकी अगुआई बखरी थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार व एसआई सिंटू झा समेत दलबल को शामिल किया गया।

दोनो आरोपी की गिरफ्तारी करने केलिए लगातार आसूचना संकलन , तकनीकी,एवं विज्ञानिक अनुसंधान करते हुए वर्षो से फरार चल रहे बागवन निवासी शराब माफिया रामउदगार महतो का पुत्र नीरज कुमार  युगल राय का पुत्र घनश्याम कुमार को पुलिस द्वारा बागवन पंचायत के डरहा गाँव के मुसहरी टोला में बने झोपड़ी में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले त्वरित कार्यवाई  करते हुए वर्षो से फरार चल रहे आरोपियों को समय गिरफ्तार किया है। इस अभियान में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

वही एसडीपीओ ने बताया कि बखरी पुलिस द्वारा हाल ही में कई बड़े शराब माफिया को जेल के सलाखों के पीछे भेजा गया। साथ ही लगातार बखरी पुलिस छोटे बड़े शराब कारोबारी केलिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित