रंगदारी एवं शराब के कई कांडों में वर्षों से फरार चल रहे शराब माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 रंगदारी एवं शराब के कई कांडों में वर्षों से फरार चल रहे शराब माफिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गयीं प्रेस वार्ता आयोजित वार्ता को डीएसपी चंदन कुमार पत्रकारों को संवोधित करते हुए

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 सितंबर, 2022 ) । बखरी थाना अन्तर्गत शराब माफिया के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था । इन पर शराब एवं रंगदारी से संबंधित आधा दर्जन कांड दर्ज है । ये शराब माफिया वर्षो से फरार चल रहे थे ।
कांडों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय , बेगूसराय द्वारा शराब माफिया की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बखरी  चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया , जिसमें पु०नि० हिमांशु कुमार सिंह थानाध्यक्ष बखरी थाना , पु0अ 0नि0 सिंटू झा बखरी थाना,  सशस्त्र बल बखरी थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया ।


विशेष टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन , तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए वर्षों से फिरार चल रहे शराब माफिया 01. नीरज कुमर उम्र 30 वर्ष पे० राम उदगार  महतो सा0 बागवन वार्ड नं0 04 थाना बखरी जिला - बेगूसराय एवं 02. धनश्याम राय पे० युगल राय सा० डरहा हरि सिंह थाना - बखरी जिला - बेगूसराय को बखरी थानान्तर्गत गाँव बागवन मुसहरी के पीछे बगीचे में बने झोपड़ी में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।


समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से वर्षों से फिरार शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया विशेष टीम में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा । गिरफ्तार शराब माफियाओं के पास से बरामदगी / जप्त 01. मोबाईल - 03 की गई । वहीं हिरासत में लिए गये अभियुक्त का नाम , पता एवं अपराधिक इतिहास ( क ) नीरज कुमर उम्र 30 वर्ष पे ० रामउदगार महतो साथ बागवन वार्ड नं0 04 थाना बखरी जिला - बेगूसराय है वहीं अपराधिक इतिहास 01. बखरी थाना कांड सं0 214 / 17 दिनांक 11.08.17 धारा 30 ( ए ) बि0म0नि०उ० संघो० अधि 2018


02. बखरी थाना कांड सं० 217/17 धारा 323/341 / 341 / 386 / 504 / 506 भा०द 0 वि ० ।
03. बखरी थाना कांड सं0 78 / 20. दिनांक 21.02.20 धारा 30 ( ए ) वि ० म ० नि ० उ ० संघो ० अधि  2018
04. नावकोठी थाना कांड स० 103 / 20 दिनांक 12.07.20 धारा  30 ( ए ) बि ० म ० नि ० उ0संघो० अधि० 2018
05. बखरी थाना कांड सं0 332 / 21 दिनांक 17.11.20 धारा 102 ( बी ) भा०द0वि0 एवं 30 ( ए ) 30(ए) बि०म० नि०उ0संघो०अधि० 2018
06. बखरी थाना कांड सं० 234 / 22 दिनांक 16.0722 धारा 120 ( बी ) भा 0द 0वि0 एवं 30 ( ए ) वि०म०नि०उ० अधि० ।
07. बखरी थाना कांड सं0 275 / 22 दिनांक 27.0822 धारा 30 ( ए ) वि०म०नि०उ0संघो०अधि० 2018 अधिo है। वहीं दूसरे अभियुक्त (ख) धनश्याम राय पे ० युगल राय सा० बरहा हरि सिंह थाना - बखरी जिला - बेगूसराय का
अपराधिक इतिहास -
01. बखरी थाना कांड सं0 349/19 दिनांक 02.11.19 धारा 30 ( ए ) बि०म०नि०उ0 अधि0
02. बखरी थाना कांड स० 332 / 21 दिनांक 17.11.21 धारा- 102 ( बी ) भा०द0वि० एवं 30 ( ए ) बि०म०नि०उ० अधि0 है।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता की प्रति प्रेस को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित