''मुख्य मंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना" के क्रियान्वयन एंव अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की आयोजित की गई बैठक

 ''मुख्य मंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना" के क्रियान्वयन एंव अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की आयोजित की गई बैठक


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत विभिन्न वार्ड में चिन्हित स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन् करने हेतु एजेंसियों को प्रखंडो का किया गया आवंटन: जिलाधिकारी

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2022 ) । जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार बताया जाता है की आज दिनांक  24 सितंबर 2022 को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायत प्रशाखा  'मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना" के क्रियान्वयन एंव अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी ।


उक्त बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर - सह -मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद्, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह -अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी समस्तीपुर ब्रेडा‌‌ के जिला प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता, विधूत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर, रोसड़ा एवं दलसिंगसराय तथा ब्रेडा द्वारा समस्तीपुर जिला हेतु ᵉᵐᵖᵃⁿᵉˡˡᵉᵈ तीनो एजेंसी यथा आईटीआई लिमिटेड, मे० लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज प्रा० लिमिटेड के साथ ही मे० श्री राम सागर कन्स्ट्रक्शन के प्रतिनिधि भाग लिये ।

आज की बैठक में एजेंसी कम्पनियों के बीच "मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना" के तहत विभिन्न वार्ड में चिन्हित स्थलो पर सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन् करने  हेतु प्रखंडो का आवंटन किया गया।


जिसके अनुसार सभी प्रखंडो के आपस में भौगोलिक संबंद्धता एवं सोलर स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापित किये जाने हेतु चिन्हित स्थलों की संख्या को समानुपातिक रूप से विभक्त करते हुए यथा सभंव अधिष्ठापित किये जाने वाले इकाइयों की संख्या को समान रखते हुए लॉटरी के माध्यम से एजेंसी के मध्य प्रखंड़ आवटिंत किया गया जो निम्नरुपेण है ।

आईटीआई लिमिटेड को आवटिंत प्रखंड का नाम - कल्याणपुर,पूसा, समस्तीपुर, उजियारपुर, विभूतिपुर प्रखड़ अंतर्गत सभी पंचायत एवं सभी वार्ड)  के साथ ही  में० लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज प्रा०लिमिटेड को आवटिंत प्रखंड का नाम - वारिसनगर ,

खानपुर, शिवाजीनगर सिंधिया, रोसडा़ ,हसनपुर एंव बिथान प्रखंड अन्तर्गत सभी पंचायत एंव सभी वार्ड ) के साथ ही तीसरे कार्यकारी एजेंसी में० श्री राम सागर कन्स्ट्रक्शन को आवंटित प्रखंड का नाम -दलसिंगसराय विधापतिनगर, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर पटोरी , सरायंजन , मोरवा, ताजपुर प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत एवं सभी वार्ड को आवंटित किया गया है ।


उपरोक्त जानकारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी, समस्तीपुर के हवाले से जिला सूचना एंव जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा ईमेल से प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित